Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 5, 2021

हैप्पीडेज स्कूल में एनसीसी भर्ती प्रक्रिया शिविर, बताए सेना के नियम निर्देश व अनुशासन


शिवपुरी
-हम भी फौजी बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं और देश की सेवा कैसे करना है ये एनसीसी से बेहतर कोई नहीं सिखा सकता। उक्त बातें स्कूली बच्चों ने एनसीसी भर्ती के दौरान कही। हैप्पी डेज हायर सेकेण्डरी स्कूल में प्रथम वर्ष हेतु एनसीसी की भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 35 एमपी बटालियन एनसीसी शिवपुरी के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनंट कर्नल आंचल कुमार के निर्देशन में हुआ। जूनियर डिवीजन विंग भर्ती प्रक्रिया में लिखित, मौखिक परीक्षा के साथ शारीरिक संतुलन, व्यवहारिक ज्ञान आदि मानकों के आधार पर कैडेट्स का चयन किया गया।

एनसीसी अधिकारी केयर टेकर नितिन के. शर्मा ने बताया कि अपने द्विवर्षीय प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स चरित्र, साहचर्य, मैत्री, एकता, अनुशासन व व्यक्तित्व विकास के साथ परेड, मैप रीडिंग, फायरिंग, आपदा प्रबंधन आदि के गुर सीखते हुए राष्ट्र के जिम्मेदार नागरिक के तौर पर अपनी भूमिका निभाने तैयार होंगे। 

विदित है कि रक्षा मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा संचालित एनसीसी संगठन राज्य सरकार के सहयोग से स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों को सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करता है। एनसीसी सर्टिफिकेट धारक कैडेट को भारतीय सेना, पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा विभिन्न शासकीय व निजी क्षेत्र में भर्ती के दौरान बोनस अंक का लाभ दिया जाता है। चयन प्रक्रिया बोर्ड अधिकारी सूबेदार रोमेश सिंह व हवलदार हरमेश सिंह द्वारा संपन्न की गई जिसमें सीनियर कैडेट्स सक्षम शर्मा, अजय यादव, ध्रुव राजावत, अमन धाकड़, विवेक जाटव व निखिल धाकड़ की सराहनीय सहभागिता रही।

No comments:

Post a Comment