शिवपुरी-मध्य प्रदेश के जिला शिवपुरी में एकता शक्ति संगठन द्वारा संपन्न हुई करवाचौथ के उपलक्ष्य पर नारी सौंदर्य पर आधारित प्रतियोगिता "दुल्हन वहीं जो पिया मन भाए" का आयोजन किया, जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता अलग-अलग कैटेगरी में रखी गई थी जिसमें नारी सौंदर्य की अलग-अलग छवि के रूप में जैसे सोलह श्रृंगार, मेहंदी एवं ज्वैलरी स्पेशल, मैकअप स्पेशल और बेस्ट कपल।
राकेश सिन्हा प्रोड्यूसर मुंबई साहित्यकार जय श्री तिवारी, समाज सेविका नीलम जैन को जज के रूप में घोषित किया गया। यह प्रतियोगिता एकता शर्मा के द्वारा प्रदेश स्तर पर करवाई गई थी। जीतने वाली महिलाओं में फस्र्ट श्रीमती पूजा गुप्ता, सेकेंड मिसेज रिंकी वर्मा, थर्ड स्थान पर श्रीमती राज बिंदल श्रेष्ठ रहीं। टॉप 20 विनर व अलग-अलग कैटेगरी के प्रतिभागियों को फस्र्ट सेकंड थर्ड चुना गया, इसमें मध्यप्रदेश के कई जिलों जिनमें ग्वालियर, दतिया, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, गुना, शिवपुरी से प्रतिभागियों ने बड़-चढ़़कर हिस्सा लिया। सभी महिलाओं को सम्मान के तौर पर ई सर्टिफिकेट वितरित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment