Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, October 3, 2021

खान-पान और दिनचर्या से बिगड़ती है सेहत, इसलिए घूमना और व्यायाम करना ना भूलें : डॉ.प्रदीप दोहरे




मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, आधा सैकड़ा मरीज हुए लाभान्वित

शिवपुरी-रोग कोई भी हो वह तभी आता है जब व्यक्ति की दिनचर्या बदल जाती है, खान-पान बिगड़ जाता है वर्तमान समय में खान-पान और नियमित दिनचर्या ठीक ना होने के कारण भी मधुमेह, हृदय रोग जैसी बीमारियों से लोग घिर जाते है इसलिए आवश्यक है कि अपनी नियमित दिनचर्या में घूमना और व्यायाम करना अभी से शामिल कर लें अन्यथा चिकित्सक के पास पहुंचकर दवाऐं लेने को बाध्य होना पड़ेगा, 

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के अभिन्न साथी दिवंगत डॉ.ए.के.मिश्रा चूंकि स्वयं चिकित्सक थे ऐसे में उनकी स्मृति को संजोने का कार्य मानव सेवा के रूप में यह नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर है इसके लिए पत्रकार संघगठन का यह कार्य अनुकरणीय है। व्यक्ति को स्वस्थ रहने की यह समझाईश और दिवंगत पत्रकार डॉ.ए.के.मिश्रा को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की प्रसिद्ध हृदय रोग एवं मधुमेह रोग चिकित्सक डॉ.प्रदीप दोहरे ने जो स्थानीय गुरूद्वारा प्रांगण में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला शिवपुरी द्वारा दिवंगत डॉ.ए.के.मिश्रा स्मृति में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के दौरान अपना उद्बोधन दे रहे थे।

 कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम उपस्थित चिकित्सक डॉ.प्रदीप दोहरे, चर्म रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डा.आनन्द राहुरीकर व मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष राजू यादव ग्वाल, कार्य.अध्यक्ष रशीद खान, महासचिव नेपाल पाल एवं कोषाध्यक्ष मणिकांत शर्मा के साथ पत्रकार के.बी.शर्मा लालू, जकी खान, लक्ष्येन्द्र शर्मा, राजा यादव, गजराज सिंह आदि सहित अन्य स्थानीय लोगों के द्वारा दिवंगत डॉ.ए.के.मिश्रा के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए  उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात शिविर में आए हुए मरीजों का यहां नि:शुल्क परीक्षण, उपचार व परामर्श प्रदान किया गया।

साथ ही कई मरीजों को आवश्यक दवाऐं भी यहां चिकित्सक डॉ.प्रदीप दोहरे व डॉ.आनंद राहुरीकर द्वारा प्रदाय किया गया। कार्यक्रम में एस.आर.एल. पैथ लैब के स्टाफ का भी सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन राजू ग्वाल ने जबकि आभार प्रदर्शन रशीद खान द्वारा व्यक्त किया गया। इस नि:श्ुाल्क स्वास्थ्य शिविर में 50 से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य लाभ प्रदाय किया गया। अंत में अपनी नि:शुल्क सेवाऐं प्रदान करने वाले चिकित्सकों का शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

No comments:

Post a Comment