अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बनाए 7 प्रकरण, मदिरा जप्ती की कार्यवाहीशिवपुरी-कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध मदिरा बिक्री के प्रति जिला प्रशासन सख्ती से कार्यवाही कर रहा है। अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा विक्रेताओं, होटल और ढाबों, ढेरों के विरूद्ध विभिन्न वृत्तों में कार्यवाही की गई है।
आबकारी नियन्त्रण कक्ष के प्रभारी आर.एस.राणा सहायक जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि मंदसौर में हुई जहरीली शराब से मौतों के बाद विशेष सतर्कता के साथ शिवपुरी जिले में इस प्रकार की घटना की रोकथाम के लिए बुधवार 13 अक्टूबर को आबकारी वृत पिछोर क्षेत्रांतर्गत कंजर डेरा पर दबिश दे कर अवैध शराब के सात प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के अन्तर्गत सात प्रकरण कायम किए गए,
इन प्रकरणों में 6000 किलो गुड़ लहान तथा 50 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई उक्त जप्त मदिरा एवम गुड़ लाहान का अनुमानित मूल्य लगभग 350000 रुपए है। उक्त कार्यवाही में वृत्त पिछोर प्रभारी नीरज त्रिवेदी, आबकारी उपनिरीक्षक विनीत शर्मा, आबकारी उपनिरीक्षक रमेश दांगी, राजेन्द्र कौरव, अखैराज़ यादव आबकारी मुख्य आरक्षक, जगदीश, काशीराम, गिर्राज, भूप सिंग धाकड़ आबकारी आरक्षक एवम नगर सैनिकों का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment