Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 19, 2021

अभा आदिवासी विकास परिषद ने रैली निकाल अधिकारों से संबंधित समस्याओं को लेकर प्रशासन के समक्ष सौंपा ज्ञापन



अभा आदिवासी विकास परिषद ने आदिवासियों के अधिकारों को लेकर रखी बैठक

शिवपुरी-आदिवासियों को उनके अधिकार मिले, वन भूमि पर पट्टे हो, बारिश से फसल बर्बादी को लेकर मुआवजा मिले, आदिवासियो की भूमि पर किए गए कब्जे से वह मुक्त आदि विभिन्न बिन्दुओं को लेकर स्थानीय एबी रोड़ स्थित अंबेडकर मांगलिक भवन परिसर में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के बैनर तले आदिवािसयों के अधिकारों को लेकर बैठक का आयोजन कियाग या जिसमें बैठक पश्चात आदिवासी विकास परिषद के द्वारा एक रैली नगर से निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर कलेक्टर मनोज गरवाल को प्रशासन के समक्ष अपनी समस्याओं के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया।

यहां आदिवासियों के अधिकारों को लेकर जानकारी देते हुए अभा आदिवासी विकास परिषद के प्रांतीय सचिव डॉ.महेश आदिवासी ने बताा क शिवपुरी जिले के ग्रामीण क्षेत्र के दौरान आदिवासियों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसमें मूल रूप से 12 प्रमुख बिन्दु शामिल है इनमें आदिवासियों की भूमि पर दबंगों द्वारा जबर्दस्ती खेती करने, आदिवासियों की वर्षो पुरानी राजस्व विभाग की भूमि के पट्टे ना दिये जाने, अतिवर्षा से आदिवासियों की चौपट फसल को लेकर मुआवजा प्रदाय किए जाने, घर नष्ट हो गए इसलिए पीएम आवास दिलाए जाने, घर में खाने की समस्या को लेकर नियमित राशन प्रदाय किए जाने, पंचायत एवं नगर पालिका क्षेत्रो में काबिज झुग्गी झोंपडिय़ों वाले आदिवासियों को प्रधानमंत्री आवास निर्माण हेतु पट्टे दिये जाने के आदेश पठार(मदकपुरा) बस्ती में बिजली, पानी की व्यवस्था कराने, आदिवासियों को 2005 के काबिज वन भूमि के वन अधिकार,

वन विभाग के अधिकारिायें/कर्मचारियों की गलत रिपोर्ट के कारण पट्टे नहीं मिल पा रहे, बिना राजस्व न्यायालय प्रक्रिया के 2001-02 के पट्टे कम्प्यूटर रिकॉर्ड में अमल एवं नाप दुरूस्ती भी कराई जावे, कुपोषण को लेकर आदिवासी बालिका की मौत होना गंभीर मामला है इसलिए इसमें शीघ्र सुधार हो, 20 वर्षो से पदस्थ आदिवासी अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई किया जावे, शिक्षित व बेरोजगारों को खाली पदों पर नियुक्ति प्रदाय की जावे, 2014 के भाषाई शिक्षकों को हटाने के बाद आज तक भर्ती नहीं किया गया सो किया जावे, संबल योजना अंतर्गत मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता दी जावे सहित अन्य मांगें शामिल रहीं।

इन मांगों के संदर्भ में सौंपे गए ज्ञापन के दौरान लक्ष्मण आदिवासी मदकपुरा, हरिराम व विजय सिंह आदिवासी कठमई, मक्खन आदिवासी गौशाला, सिरनाम आदिवासी महल सरांय, प्रहलाद सिंह आदिवासी पूर्व सदस्य जिला पंचायत, यशवन्त जैन पूर्व जिला कार्यालय मंत्री भाजपा, कम्पी आदिवासी, मदन श्रीवास्तव, प्रेमा आदिवासी मदकपुरा, राधा आदिवासी महल सरांय, भाना आदिवासी मुडख़ेड़ा, मिश्री, साबो आदिवासी पोहरी, जसराम आदिवासी, कंचन आदिवासी भावखेड़ी, रूक्कम आदिवासी भैंसरावन, मंगा आदिवासी डिगडौली, सिंधु आदिवासी मोहरा बिलौआ, शारदा आदिवासी सरपंच पोहरी, संतो आदिवासी टेंहटा हिम्मतगढ़, भरत आदिवासी, सुनीता आदिवासी दुल्हारा, कम्मा आदिवासी ठकुरपुरा, उदयराम आदिवासी सिकंदपुा व विमला और दख्खो आदिवासी सुभाषपुरा सहित अन्य सैकड़ों आदिवासी महिला-पुरूष इस रैली व ज्ञापन प्रदर्शन में शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment