गांव के दबंगों ने कर दिया खेतों पर जाने का रास्ता बंद 200 बीघा जमीन पर खडी मूंगफली की फसल हो रही बर्बादशिवपुरी-कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान ग्रामपंचायत टेंहटा हिम्मतगढ़ के एक दर्जन किसानों ने कलेक्टर से शिकायत की है कि गांव के भागीरथ धाकड़ और मनीराम धाकड़ ने खेतों पर जाने का रास्ता बंद कर दिया है जिससे किसानों को अपने अपने खेतों पर जाने मे परेशानी हो रही है वहीं किसानों ने कहा कि बरसों से वह जिस रास्ते से निकलते थे उस रास्ते को बंद कर दिया गया है जिससे किसान बैलगाड़ी और ट्रैक्टर अपने खेतो में नहीं ले जा पा रहे हैं जिससे गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस रास्ते को जल्द से जल्द खुलवाने की कृपा करें। यहां शिकायतकर्ता सोबरन सिंह, बाबूलाल, मंगल सिंह, अमरलाल, कल्लू, रामजीलाल, महेश, बेताल सिंह, पूरन, वासुदेव धाकड़, पुंताराम, मीना आकि किसानों ने आवेदन देकर गुहार लगाई है। इन ग्रामीणों ने शिकायत की है कि गांव के दबंगों ने खेतों पर जाने का रास्ता बंद कर दिया है जिससे ग्राम में मौजूद 200 बीघा जमीन पर खड़ी मूंगफली की फसल बर्बाद हो रही है। इस मामले को लेकर पीडि़तों ने जनसुनवाई में अधिकारियों से न्याय मांगा है।
No comments:
Post a Comment