शासन से मिलने वाली सभी तरह की राहतों में सहायक होगा दिव्यांग प्रमाण पत्र. जनपद सीईओशिवपुरी-खेल एवं युवा कल्याणए तकनीकी शिक्षाए कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत शिवपुरी के कैण्राजमाता विजयाराजे सिंधिया सभागार में गतदिवस दिव्यांग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिव्यांगजनों का परीक्षण कर प्रमाण पत्र दिए गए।
इस मौके पर सीईओ जनपद पंचायत गगन बाजपेई ने कहा कि सरकार की मंशा अनुरूप अंतिम छोर के व्यक्ति तक मदद पहुंचाना हमारा परम कर्तव्य है। इसी क्रम में इस प्रमाण पत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें दिव्यांग जनों को मिलने वाले प्रमाण पत्र उन्हें किसी भी तरह की मिलने वाली शासकीय सहायता में मदद करेगा। उक्त शिविर जनपद पंचायत एवं नगरपालिका के सहयोग से लगाया गया। जिसमें दिव्यांगजनों का परीक्षण कर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए गए। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर अस्थि बाधित 18, श्रवण बाधित 26, दृष्टिबाधित 18 एवं मानसिक दिव्यांग 8 यानी कि कुल मिलाकर 116 लोगों ने परीक्षण कराया और प्रमाण पत्र प्राप्त किए हैं।
No comments:
Post a Comment