---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, October 14, 2021

शिव योगा शिक्षा संस्था ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस, किया कन्या पूजन


शिवपुरी
-अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर समाजसेवी संस्था शिव योगा शिक्षा संस्थान के द्वारा स्थानीय मुक्तिधाम मार्ग स्थित संस्था कार्यालय पर बालिका दिवस मनाया गया और शारदीय नवरात्रा के समापन अवसर पर कन्या पूजन के साथ बालिका दिवस मनाते हुए बालिकाओं का पूजन कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए शिव योगा शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह सेंगर ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस हमें सीख देता है कि हमारे और देशवासियों के मन में बालिकाओं के प्रति आदरभाव होना चाहिए और यही वजह है कि शारदीय नवरात्रा में जहंा मॉं दुर्गा अपने नौ स्वरूपों में बालिकाओं के रूप में विद्यमान होकर इस सृष्टि का संचालन कर रही है तो वहीं अब नवरात्रा के समापन अवसर पर कन्या पूजन का संस्था के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। 

इस दौरान संस्था के वीरेन्द्र माथुर ने वह आदिवासी बालिकाऐं जो कहीं ना कहीं अर्थाभाव में जी रहीं थी उन बालिकाओं को अपने संस्था कार्यालय पर पूजन किया और तत्पश्चात उन्हें उपहार भेंट कर बालिका दिवस मनाते हुए सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी संस्था आस्था प्रयास की अध्यक्षा श्रीमती मधु सेंगर भी मौजूद रहीं। इसके साथ ही कार्यक्रम में रामअवतार सिंह, सुमेर सिंह, रवि कुमार, अरविन्द भार्गव आदि ने बालिका दिवस मनाते हुए कन्यापूजन में भाग लिया और नवरात्रा के समापन अवसर पर बालिकाओं को भोजन कराने के पश्चात उनके गतंव्य तक छोड़कर आए और इस तरह कार्यक्रम का समापन किया गया।

No comments:

Post a Comment