शिवपुरी/नरवर। मुस्लिम धर्म के पैगम्बर मौहम्मद साहब के जन्मोत्सव को मुस्लिम समुदाय द्वारा मिलाद उन्नवी के रूप में हर्ष एवं उल्लास के साथ नरवर नगर में मनाया गया। उक्त मौके पर मुस्लिम समुदायजनों द्वारा धुबाई तकिया से जुलूस निकाला जिसमे जा नशीने ताजदारे मलंगां अब्दुल रज्जाक बाबा बाबा मलंग गद्दी नशीन चिल्लाह मदार शाह साहब तकिया नरवर व नायब गद्दी नशीन पनिहार को रथ पर विराजमान कर पैदल एवं मोटरसाईकिल रैली एवं भारी संख्या में मुस्लिम ध्वजों के अलावा राष्ट्रीय एकता का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज भी समारोह में शामिल कर रैली माधौ चौक, लोढीमाता तिराहा, गणेश बाजार, सदर बाजार, गॉधी रोड, नया पुराना बस स्टेण्ड रोड तहसील रोड होते हुये ईदगाह पर पहुॅचा।
जहॉ पर धर्म उपदेषों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त मौके पर समुदाय के लोगो ने शांतिपूर्ण रैली में भाग लेकर एक ओर जहॉ मौहम्मद साहब के विश्वकल्याण के उपदेषों को जन जन तक पहुॅचाने की कोशिश की गई, वही दूसरी ओर राष्ट्रीय ध्वज को कार्यक्रम में शामिल करके, राष्ट्रीय एकता का संदेश भी प्रसारित किया गया। नगर में उत्साहपूर्वक मनाये गये उक्त पर्व के मौके पर पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाकर नरवर टी आई मनीष शर्मा, मगरौनी, आमौल पठा, सीहोर प्रभारी एवं आधा दर्जन पुलिस बल भी रैली के दौरान विशेष रूप से तैनात रखा गया था। नरवर में आपसी प्रेम व सद्भाव की मिसाल के रूप में उक्त कार्यक्रम संम्पूर्ण जिला, प्रदेश एवं देशवासियों के लिए विशेष संदेश के रूप में देखा गया।
No comments:
Post a Comment