शिवपुरी-शहर में गत दिवस भगवान श्रीपरशुराम प्रतिमा के रूप में नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा महामण्डलेश्वर श्रीपुरूषोत्तमदास जी महाराज के सानिध्य में निकाली गई जिसमें नगर में अनेकों स्थानों पर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम से ओतप्रोत होकर जानकी सेना संगठन के सदस्य राजेश जैन (प्रेमस्वीट्स) के द्वारा निज निवास प्रेमविला परिसर में महामण्डलेश्वर श्रीपुरूषोत्तदास जी महाराज के पावन सानिध्य में श्रीपरशुराम यात्रा के भव्य शोभायात्रा को सफल बनाने और अपना आर्शीवाद प्रदान करने पर अभिनंदन समारोह किया गया।
यहां बड़ी माला हार पहनाकर महामण्डलेश्वर श्रीपुरूषोत्तदास जी महाराज का प्रेम विला परिसर में प्रेमस्वीट्स परिवार के संरक्षक प्रेमचंद जैन, राजेश, श्रीमती बबीता जैन, श्रीमती रूचि जैन शामिल रहे जिन्होंने पुष्पहार पहनाकर महाराश्री की आगवानी व अभिनंदन किया। इस अवसर पर जानकी सेना संगठन के कार्यों से प्रभावित होकर नए सदस्य भी यहां जुड़े जिनमें शहर के जानमाने एडवोकेट विजय तिवारी, रामजी व्यास समाज सेवी, विपिन शुक्ला वरिष्ठ पत्रकार, आकाश शर्मा(प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा) शामिल रहे।
इस अवसर पर जानकी सेना संगठन के संरक्षक बृजेश सिंह तोमर, जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, महासचिव नरेशप्रताप ङ्क्षसह बॉबीराजा, डॉ.बी.के.शर्मा, अ.भा.ब्राह्मण महासभा सनातन के जिलाध्यक्ष पं.पुरूषोत्तमकान्त शर्मा, कुक्कू भाई, नरेन्द्र पचौरी, संजय शर्मा, विनय शर्मा आदि मौजूद रहे। आज के भव्य सुंदर आयोजन एवं भोजन प्रसादी के लिए समस्त प्रेम स्वीट्स परिवार का समस्त संगठन की ओर से आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment