Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, October 24, 2021

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया आज शिवपुरी में


शिवपुरी-
खेल और युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया एक दिवसीय प्रवास के दौरान 25 अक्टूबर को शिवपुरी आएगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 25 अक्टूबर को दोपहर 01.30 बजे ग्वालियर से शिवपुरी के लिए प्रस्थान करेंगी। दोपहर 02.45 बजे शिवपुरी पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसके उपरांत सांय 5 बजे शिवपुरी से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी।

आज मानस भवन में सहायक उपकरणों का वितरण करेंगी
गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत दिव्यांगजनों हेतु सहायक उपकरणों का नि:शुल्क वितरण 25 अक्टूबर को किया जाएगा।

 खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में मानस भवन शिवपुरी में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह रहेंगे। साथ ही क्रियान्विक निदेशकए मध्य क्षेत्रीय एस.एस.अग्रवाल, मुख्य महाप्रबंधक(गेल)अनूप गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक(गेल, विजयपुर)डी.के.जैन, उप महाप्रबंधक(सीएसआर) ए.एम.त्रिपाठी, उपमहाप्रबंधक (पाईप लाईन,शिवपुरी)के.सी.द्विवेदी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। उक्त कार्यक्रम सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment