शिवपुरी-युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत संचालित नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित क्लीन इंडिया कार्यक्रम का आज समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि जिला संगठन एनएसएस डॉ.श्याम सुन्दर खंडेलवाल, विशेष अतिथि जिला बाल संरक्षण अधिकारी राघवेन्द्र शर्मा, ममता संस्था प्रभारी कल्पना रायजादा, प्रकाश पाण्डेय, वन स्टाप सेन्टर की प्रशासक श्रीमती कंचन गौड़, नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम पर्यवेक्षक राजेन्द्र विजयवर्गीय आदि ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठन डॉ.श्याम सुंदर खण्डेलवाल ने कहा कि स्वच्छता ही समृद्ध देश की पहचान है। स्वच्छ भारत बनाने का हमारे प्रधानमंत्री द्वारा सपना देखा है और हम सभी देशवासियों का भी कर्तव्य है कि हम स्वच्छ भारत बनाने में अपना सहयोग दें।
नेहरू युवा केन्द्र व एनएसएस द्वारा ग्राम स्तर से लेकर जिला प्रदेश व राष्ट्र स्तर पर स्वच्छता के अनेक कार्य किये जा रहे है। राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रीकरण एवं उसके विनष्टीकरण हेतु कार्य किया गया है जो कि सराहनीय है।
नेहरू युवा केन्द्र के राजेंद्र विजयवर्गीय ने कहा कि पूरे देश मे क्लीन इंडिया कार्यक्रम का आयोजन 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक किया गया जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक का एकत्रीकरण व विनिष्टीकरण लगभग 75 लाख टन से अधिक का किया गया है। कार्यक्रम के समापन पर वन स्टॉप सेंटर से गांधी समाधि स्थल तक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक व एनएसएस के स्वयंसेवकों के अलावा युवा मण्डलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment