Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, October 29, 2021

थीम रोड़ के निर्माण में बाधक बन रही स्टॉल को हटाने और सुचारू निर्माण को लेकर लिखा कैबीनेट मंत्री को पत्र


इण्डस्ट्रीयल एरिया स्टेट के अध्यक्ष एड.विष्णु गोयल की जनसेवा के लिए अनूठी पहल, शीघ्र कार्यवाही की मांग

शिवपुरी-शहर में इन दिनों एक ओर जहां थीम रोड़ का निर्माण जारी है तो वहीं दूसरी ओर शहर के मध्य गुना वायपास के समीप स्थित इण्डस्ट्रीयल एरिया में भी थीम रोड़ से जोड़कर मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य किया जा रहा है लेकिन यहां रोड़ के मुख्य मार्ग पर ही एक पंचर की स्टॉल के कारण पूरा मार्ग निर्माण कार्य में बाधक बन रहा है ऐसे में इस प्रमुख समस्या को लेकर कलेक्टर, एसडीएम व कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को इण्डस्ट्रीयल एरिया के उद्योगपतियों ने लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए शीघ्र ध्यानाकर्षण कर कार्यवाही की मांग की है।

यहां लिखे पत्र में इण्डस्ट्रीयल एरिया स्टेट गुना नाका के अध्यक्ष एड.विष्णु गोयल ने बताया है कि जब थीम रोड़ निर्माण का कार्य चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर स्वयं जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के द्वारा अधीनस्थ अमले जिसमें जिले भर के समस्त एसडीएम को अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है तब इन हालातों में इण्डस्ट्रीयल एरिया के मुख्य मार्ग पर जमे अतिक्रमण को भी समय रहते साफ किया जाए, वहीं दूसरी ओर यहां हो रहे निर्माण कार्य के चलते मुख्य मार्ग में अकरम उर्फ आबू द्वारा थीम रोड़ के मुख्य द्वार पर ही स्टॉल रखकर पंचर जोडऩे की एक दुकान खोली गई है जिसके दौरान काफी ट्रैफिक जाम यहां आए दिन होता रहता है और अब तो जाम के हालातों के बीच दुर्घटनाऐं भी घटित होने लगी है जिसके कारण जहां थीम रोड़ निर्माण में परेशानी आ रही है जिससे कार्य भी अवरूद्ध हो रहा है। 

ऐसे में इस प्रमुख समस्या को लेकर इण्डस्ट्रीयल एरिया के उद्योगपतियों ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर, एसडीएम व कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया तक को की है ताकि समय रहते यहां इण्डस्ट्रीयल एरिया के मुख्य मार्ग से शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा सके और थीम रोड़ निर्माण कार्य में भी कोई बाधा उत्पन्न ना हो सके। साथ ही इण्डस्ट्रीयल एरिया के मुख्य मार्ग पर ही शासकीय भूमि पर टीनशेड व अन्य माध्यमों से भी कई अतिक्रामकों ने अतिक्रमण कर लिया है ऐसे में संबंधितों के विरूद्ध अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही करते हुए उनसे राजस्व भी वसूला जाए और शासकीय भूमि को कब्जे से मुक्ति दिलाया जावे। यह मांग भी इण्डस्ट्रीयल एरिया के उद्योगपतियों ने की है।  

No comments:

Post a Comment