---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, October 6, 2021

दबंगों ने ट्रेक्टर चलाकर उजाड़ी किसान की फसल, पीडि़त पक्ष पहुंचा थाने


शिवपुरी
। जिले के भानगढ़ में कुछ दबंगों ने एक गरीब किसान की फसल को ट्रेक्टर चलाकर पूरी तरह  से बर्बाद कर दिया है। उक्त बात का जब किसान ने विरोध किया तो दबंगों ने उसे मारपीट करने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी भी कथित तौर पर दे डाली। पीडित किसान अपनी फरियाद लेकर सुभाषपुरा थाने पहुंचा जहां थाना प्रभारी ने आवेदन ले लिया और यह कहकर पीड़ित को थाने से रवाना कर दिया कि यह राजस्व का मामला है हम इसमें कुछ नहीं कर सकते।

जानकारी के अनुसार विगत दिवस शिवपुरी के भानगढ़ में एक जमीन पर खड़ी हुई फसल पर दबंग द्वारा ट्रैक्टर चलाने को लेकर  विवाद हो गया। मामले में जिस किसान की जमीन पर दबंग ने ट्रैक्टर चलाया था उसकी शिकायत लेकर पीडि़त पक्ष सुभाषपुरा थाने में रिपोर्ट लिखाने पहुंचा। 

फरियादी राजेश धाकड़, रामबरत धाकड़, ब्रजमोहन और मायाराम ने थाना सुभाषपुरा में दी शिकायत में कहा है कि उनकी जमीन भानगढ़ में गिट्टी क्रेशर के पास सर्वे नंबर 850 रकेवा 0.55 हेक्टेयर है जबकि राम भरत धाकड़ पुत्र गिरवर धाकड़ उम्र 50 वर्ष निवासी भानगढ़ की जमीन भी पास ही में सर्वे नंबर 851/1 रकवा 0.63 पर है इसी तरह ब्रजमोहन और मायाराम की जमीन भी साथ ही लगी हुई है जबकि हम चारों की लगभग 7-8 बीघा जमीन जिस पर मूंगफली और उड़द की फसल खड़ी हुई थी उसे 5 अक्टूबर को मोहना ग्वालियर के निवासी लाखन पुत्र मुन्ना धाकड़ तथा नीरज पुत्र मुन्ना धाकड़ और विजय पुत्र सवाराम धाकड़ तथा रामबरन पुत्र बनवारी लाल धाकड़ ने खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाकर जताई करके नष्ट कर दिया। फरियादी पक्ष ने थाना सुभाषपुरा में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

No comments:

Post a Comment