Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 5, 2021

उधार ली गई राशि को चैक के द्वारा प्रदाय ना होने पर अभिभाषक के माध्यम से जारी कराया नोटिस


शिवपुरी-
उधार के लिए गए ऋण को वापिस मांगने के बाद भी जब फरियादी को उसका पैसा वापिस नहीं मिला तो फरियादी ने अपने अभिभाषक के माध्यम से ऋण प्रदाता को नोटिस जारी कराया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए फरियादी राजेश पुत्र स्व.रघुनंदन शर्मा निवासी ग्राम बरैला तहसील पिछोर जिला शिवपुरी ने बताया कि वह कई वर्षों से विवेक कुमार पुत्र सीताराम लोधी शासकीय सेवक लिपिक जिला पंचायत शिवपुरी निवासी ग्राम रखौरा पोस्ट सेमरी तहसील पिछोर हाल निवासी बीजासेन मंदिर के सामने रनौद रोड़ पिछोर तहसील पिछोर जिला शिवपुरी को जानता है।

 पैतृक गांव बरैला में पंचायत सेकेट्री के नाते विवेक से पहचान थी इसलिए विवेक को जब आवश्यकता के लिए उधार ऋण की आवश्यकता हुई तो फरियादी राजेश कुमार शर्मा के द्वारा आवश्यकता पूर्ति हेतु मांगे गए रूपये 3 लाख 18 जून 2020 को दिए व 10 मार्च 21 को 3 लाख रूपये फिर दिए और 1 लाख रूपये 23 मार्च 21 को दिए। इन उधार लिए ऋण को विवेक कुमार के द्वारा 3 लाख रूपये की राशि का एक चैक 16 सितम्बर को भुगतान प्राप्त करने हेतु दिया जो कि प्रार्थी राजेश कुमार के द्वारा इस राशि को प्रााप्त करने के लिए दिया गया 

चैक दिनांक 27.09.21 को लगाया तब संबंधित बैंक खाते में राशि पर्याप्त ना होने के कारण चैक बाउंस हो गया। इसके बाद भी एक चैक दिनांक 18.07.21 को क्रं.260710 जो कि बैंक शाखा सेमरी मल्हावनी का था उसमें रकम शेष 4 लाख रूपये भरकर दिया था और जब इस राशि को भी प्राप्त करने के लिए राजेश शर्मा ने अपने एचडीएफसी बैंक खाते में दिनांक 28.08.21 को लगाया तो यहां बैंक के द्वारा 2 सितम्बर को मधुर कोरियर के माध्यम से वापिस भेज दिया गया 

जिसमें बताया गया कि मूल चैक एवं रिटन मैमो प्राप्त हुआ और रिटर्न मैमो के अवलोकन को बिना भुगतान के वापिस प्राप्त होकर यह चैक 31.08.21 को बाउंस हो गया और रिटर्न मैमो में चैक वापसी एवं अनादरण का कारण एैक्सीड्स अरैजमेंट की टीम सहित प्राप्त हुआ। जब अपनी दी गई राशि को राजेश शर्मा ने विवेक से मांगा तो वह मुकर गया और इस राशि को प्रापत करने के लिए अपने अभिभाषक दीपक भार्गव के माध्यम से नोटिस जारी कराया है।

No comments:

Post a Comment