23 अक्टूबर को मनाया जाएका 5वां वार्षिकोत्सव, होगी विशेष आकर्षकों की घोषणाशिवपुरी-शहर के बीचों बीच विष्णु मंदिर रोड़ पर स्थित प्रसिद्ध इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की श्रृंखला से सुसज्जि प्रतिष्ठान निष्का सेल्स इस बार 5 साल बेमिसाल के अवसर पर होगी उपहारों की बरसात को लेकर 5वां वार्षिकोत्सव समारोह 23 अक्टूबर को मना रहा है। इसके साथ ही यहां विशेष आकर्षक उपहारों की घोषणा भी उपभोक्ताओं के लिए की जाएगी जिसमें लकी ड्रा सहित अन्य उपहार व कैशबेक शामिल होंगें।
निष्का सेल्स प्रतिष्ठान के संचालक दीपेश अग्रवाल ने बताया कि ग्राहकों के अपार विश्वास के भरोसे पर निष्का सेल्स हमेशा अग्रणीय रूप से अपनी सेवाओं को देने में आगे रहा है यही वजह है कि महज 5 वर्षों में ही ग्राहकों का भरोसा जीतने में निष्का सेल्स अव्वल रहा है और अब अपने 5वें वर्ष की वार्षिकोत्सव समारोह को लेकर निष्का सेल्स के द्वारा 23 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक फ्री शॉपिंग कूपन के माध्यम से ग्राहकों के लिए अनेकों स्कीम लांच की जा रही है।
जिसमें पहला ऑफर 50 प्रतिशत डिस्काउंट प्रोडक्ट एवं ब्रांड अनुसार उपभोक्ताओं को प्रदाय किया जाएगा, दूसरे ऑफर में फ्री शॉपिंग कूपन 5000/-रूपये तक 23 अक्टूबर 2016 से अब तक प्रत्येक उपभोक्ताओं के लिए (मुफ्त खरीदी) की जा सकेगी, इसके अलावा तीसरे उपहार में नए 5 उत्पाद की खरीदी पर 5000/- रूपये का गिफ्ट हैम्पर दिया जाएगा, चौथे ऑफर के तहत 20 प्रतिशत तक अतिरिक्त कैश बैड डिस्काउंट एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एसबीआई, एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीद पर लागू रहेगी साथ ही 12 महीने नो कास्ट ईएमआई का लाभ भी मिल सकेगा, 5 साल बेमिसाल के तहत 5वें ऑफर में 5 लकी ड्रा निकाला जाएगा जिसकी विजेता का चयन लकी ड्रा के माध्यम से मिलेंगें और 5 बम्पर उपहार प्रदाय किए जाऐगें।
इसलिए निष्का सेल्स उपभोक्ताओं से अपील करता है कि 23 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 5 साल बेमिसाल ऑफर का लाभ लेने के लिए अपने मनचाहे इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद का चयन करें और खरीददारी कर ऑफर का लाभ उठाऐं।
No comments:
Post a Comment