Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, September 23, 2021

इंदिरा गांधी के फौलादी नेतृत्व और विश्व की नं.वन सेना ने दिलाई बांगलादेश को आजादी: श्रीप्रकाश शर्मा


जिला कांग्रेस ने मनाया आजादी का स्वर्ण जयंती महोत्सव, स्वतंत्रता सेनानियों का किया सम्मान

शिवपुरी-1971 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के फौलादी नेतृत्व में विश्व की नं.वन भारतीय सेना ने पाकिस्तान से बांगलादेश को 50 बर्ष पहले आजादी दिलाई। उक्त उदगार जिला कांग्रेस कमैटी के अध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा ने गांधी आश्रम पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। कांग्रेस ने इस आजादी की स्वर्ण जयंती मनाते हुये स्वतन्त्रता संग्राम सैनानी श्रीकृष्ण शर्मा मामाजी के प्रतिनिधि शरद शर्मा एवं भारतीय सेना के पूर्व एनएसजी कमाण्डो बलवीर मिर्धा का शॉल और श्रीफल से सम्मान किया गया तथा लौह महिला इंदिरा गांधी के कुशल निर्देशन में देशहित में लिये बड़े निर्णयों को स्मरण किया गया और भारतीय सेना के शौर्य को सराहा गया। पं.श्रीप्रकाश ने कहा कि भारत सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर यह कार्यक्रम मनाना चाहिये था क्योंकि यह देश के गौरव का विषय था  साथ ही जिलाध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा के जन्मदिन पर केक काटा गया ओर कांग्रेसजनों द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें शुभकामनाऐं और बधाईयां दीं और मिष्ठान वितरण किया।

कोरोना एबं बाढ़-पीडि़तों को मुआवजा दिलाने और मंहगाई के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 25 को
ऑल इंडिया कांग्रेस कमैटी तथा पीसीसी चीफ  कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी एक दिबसीय धरना करने जा रही है। जिला महासचिव चन्द्रकान्त शर्मा एवं शहर अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 25 सितम्बर शनिवार को 11 से 3 बजे तक पार्टी एक दिबसीय धरना प्रदर्शन करेगी। जिलाध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा के निर्देशन में कोरोना से मृतक परिवारों को मुआवजा, बाढ़ पीडि़तों को मुआवजा, काले कृषि कानून, बेरोजगारी, देश की संपत्तियां बेचना, पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस की मूल्य बृद्धि, बिजली कटौती एवं रोजमर्रा के उपयोग की घरेलू चीजों की मंहगाई आदि जनसमस्याओं को लेकर गांधी आश्रम के सामने रोड़ के दूसरी तरफ यह कार्यक्रम किया जायेगा तथा उस दिन पूरे देशभर में कांग्रेस पार्टी यह विरोध प्रदर्शन करेगी।

No comments:

Post a Comment