कलेक्टर ने कहा 17 को महावैक्सीनेशन अभियान में भी निभाऐं भूमिकाशिवपुरी-कोरोना से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन ही एक उपाय है। वैक्सीनेशन के लिए पूरे प्रदेश के साथ ही शिवपुरी जिले में भी अभियान चलाकर काम किया जा रहा है ताकि 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को कवर किया जा सके। बुधवार को भी वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सभी टीमों को निर्देश दिए।
उन्होंने नोडल अधिकारियों को उन्हें आवंटित क्षेत्र में भ्रमण करने और निगरानी के निर्देश दिए थे। उन्होंने सभी टीमों को सक्रिय होकर समय पर अपने केंद्र पर पहुंचने और जहां डिमांड अधिक है वहां वैक्सीनेशन पहुंचाने आदि के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। स्थानीय स्तर पर आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित विभिन्न विभागों की टीम को आपसी समन्वय से इस अभियान को सफल बनाने के निर्देश उन्होंने दिए। बुधवार को पूरे जिलेभर में चारों विधानसभा क्षेत्र में 171 केंद्र निर्धारित किए गए थे।
इन केंद्रों पर पहुंचकर नागरिकों ने वैक्सीन लगवाई। शाम 5 बजे तक कि जानकारी अनुसार 25 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इसी प्रकार 17 सिंतबर को भी महाअभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा है कि वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए सभी की सक्रिय भूमिका जरूरी है। उन्होंने क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, एनजीओ, विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए गणमान्य नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा है कि सभी अपने अपने क्षेत्र में संबंधित लोगों को जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लग सके।
No comments:
Post a Comment