विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाऐं देकर मधुमेह रोग के कारण और बचाव को बताया, 100 मरीजों की हुई जांचशिवपुरी-अक्सर मीठा खाकर डायबिटीज(मधुमेह)रोग की बीमारी से ग्रसित होने वाले मरीजों की सुध लेते हुए समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के द्वारा एक पहल करते हुए शहर के पोलोग्राउण्ड मैदान में आमजन के लिए नि:शुल्क मधुमेह जांच परीक्षण शिविर का आयेाजन किया गया। जिसमें 100 मरीजों की जांच करते हुए उन्हें डायबिटीज रोग के कारण एवं बचाव की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
शिविर के बारें में जानकारी देते हुए लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल अध्यक्ष ला.विनोद शर्मा व सचिव ला.सुधांशु भार्गव ने संयुक्त रूप से बताया कि अक्सर प्रात: खेल के मैदान में और घूमने वाले लोगों को उनकी बीमारी का कोई आभास नहीं होता ऐसे में ऐसे लोग जो कहीं ना कहीं डायबिटीज रोग से ग्रसित है उन्हें स्वास्थ्य लाभ प्रदान करते हुए लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क्क मधुमेह जांच शिविर का आयेजन पोलोग्राउण्ड पर किया गया।
यहां 100 से अधिक लोगो की जाँच की गई और प्रतिष्ठित चिकित्सक् डाक्टर डी.के.बंसल, डाक्टर रतनेश जैन, डाक्टर पी.डी.गुप्ता और डाक्टर एस.के.पुराणिक द्वारा जाँच के बाद परामर्श देकर लोगो को शुगर से बचाव के उपाय बताये गये और आवाश्यकता अनुसार चिकित्सा दी गई। शिविर के संजोयक् लायन मृणाल सुपेकर व लायन कमल गर्ग रहे।
इस अवसर पर क्लब अध्यश लायन विनोद शर्मा, सेक्रेटरी लायन सुधांशु भार्गव, जेड सी लायन भारत त्रिवेदी और लायन पवन सिंघल, डाक्टर सी.पी.गोयल, रामशरण अग्रवाल, रामविलास गुप्ता, ललित दीक्षित, सतपाल जैन, संजय गौतम, राजीव भाटिया, एस. एन.उपाध्याय, राजेंद्र अग्रवाल, अशोक रनगढ़, अमित गुप्ता, जितिन गुप्ता व अनिल उपाध्याय उपस्थित रहे। शिविर मे विनायक पैथोलॉजी का विशेष सहयोग रहा वहाँ से लवकुश और कमल ने जाँच करने मे पूरा सहयोग किया। शिविर को सफल आयोजित करने पर अध्यक्ष लायन विनोद शर्मा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया ।
No comments:
Post a Comment