जिला कलेक्टर से अनुमोदन होकर राजधानी पहुँची फाइल, जनहितैषी कार्यों में विधायक ने मांगा सभी का सहयोगशिवपुरी/कोलारस-क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने की जितनी राजनीतिक कोशिश की जा रही है उतने ही जनता की भलाई को लेकर उनके प्रयास रंग लाते दिख रहे हैं। पूर्व विधायकों की क्षेत्र के विकास के प्रति गैर जबाबदेही और जनहितैषी मुद्दों को लेकर आलस्य ने कोलासर विधानसभा को गर्त में लाकर खड़ा कर दिया था जब से वीरेंद्र रघुवंशी ने विधायक के रूप में कोलारस में आमद दी है तब से जनहितैषी कार्ययोजना को बारीकी से अमली जामा पहनाया जा रहा है।
इस विकास से आगे जनता को मूर्ख बनाकर विधायकी के सपने सजोने वाले कूप मण्डूक चिंता की मुद्रा में है। इसी क्रम में जनता की रजिस्ट्री संबंधित परेसानी को भी उन्होंने समझा और बदरबास तथा रन्नौद क्षेत्र को सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से उप पंजीयक कार्यालय बदरबास में खोलने का प्रयास प्रारम्भ कर दिया। ज्ञात हो कि बदरबास और रन्नौद जो कोलासर से क्रमश: 30 और 50 किलोमीटर दूर है वहां की जनता को रजिस्ट्री संपादन के लिए कोलासर आना पड़ता था जिसमे काफी परेशानी होती थी किंतु अब विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के प्रयास से उप पंजीयक कार्यालय बदरबास में खोले जाने हेतु फाइल की कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी से भोपाल वित्त विभाग में रवानगी हो गई है। सब कुछ सही रहा तो इसी वित्त वर्ष में रजिस्टार कार्यालय की सौगात बदरबास को मिल जाएगी।
इनका कहना है-
प्रतिबर्ष एक हजार से अधिक रजिस्ट्री बदरबास क्षेत्र की संपादित होती है इनसे शांसन को कोलासर के बराबर ही राजस्व प्राप्त होता है यदि बदरबास में कार्यालय खुलता है तो जनता की परेशानी कम होना स्वाभाविक है।
सुनील डोंगरे
उप पंजीयक अधिकारी कोलारस
No comments:
Post a Comment