Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, September 16, 2021

पौधे मनुष्य का जीवन है, प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिवर्ष कम से कम पांच-पांच पौधे अवश्य लगाना चाहिए: सेनानी अभय चंद


आईटीबीपी सपोर्ट वाहिनी द्वारा रोपे गए पौधे

शिवपुरी/करैरा-भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल सपोर्ट वाहिनी द्वारा वाहिनी परिसर  स्थित जंगल में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर सेनानी अभय चंद द्वारा फलदार एवं छाव वाले पौधों को रोपित किया गया। वाहिनी के अन्य पदाधिकारियों ने भी पौधरोपण किया। परिसर में आज लगभग 600 पौधे रोपित करते हुए सेनानी अभय चंद ने वृक्षों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि वृक्ष हमारा जीवन हैए इनसे हमें प्राणवायु मिलती हैए प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिवर्ष कम से कम पांच. पांच पौधे अवश्य रोपित करना चाहिए व उनकी एक वर्ष तक देखभाल भी करना चाहिए। 

जिससे पौधे पनप सकें। सेनानी अभय चद्र ने बताया कि इस वर्ष भी हमारी वाहिनी द्वारा 32 हजार पौधे लगाकर एक बड़े लक्ष्य की पूर्ति की गई है, जो वाहिनी के अंदर कई एकड़ भूमि में रोपित किये गए है तथा करैरा के आस पास गांव-गांव हजारों पौधे ग्रामीणों के सहयोग से भी रोपित किए गए हैं। जिनमें मुख्य रुप से शासकीय विद्यालयों, पंचायत भवनों, गौ शालाओ आदि स्थानों पर रोपित हुए हैं जिनकी देखभाल की जिम्मेवारी संस्था प्रमुखों ने ली है। वृक्षारोपण अवसर पर वाहिनी के पदाधिकारी उप सेनानी गजेंद्र सिंह, लालाराम वर्मा, रविंद्र सिंह, सहायक सेनानी मनीष गौतम, विनोद कुमार, फैजन सुल्तान सिद्धकी सहित अन्य अधिकारी व सिपाही उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment