Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, September 19, 2021

ग्राम बिनेगा में अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण का कार्य सम्पन्न


शिवपुरी
-अंकुर अभियान के तहत आदिवासी ग्राम बिनेगा में रविवार को पौधारोपण कर 101 फलदार पौधे रोपित किए गए। इस कार्य में अशासकीय संस्थाओं के सहयोग से यह एक जनआंदोलन बन गया है।

शक्तिशाली महिला संगठन ने स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के साथ मिलकर कोरोना महामारी से बचाने के लिए दूरदराज के क्षेत्रों में लक्ष्य से अधिक कोविड वैक्सीनेशन का कार्य करने वाली एएनएम श्रीमती द्रौपदी शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संस्था द्वारा 101 फलदार पौधे रोपित किए। 

इस अभियान की सबसे अच्छी बात है कि वायुदूत ऐप में एक बार पौधा को अपलोड करने के बाद 1 महीने के बाद उसका दूसरा फोटो भी अपलोड किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान कुपोषित बच्चों एवं खून की कमी से ग्रसित किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को सहजन, फलदार पौधे वितरित किए जिससे कि समुदाय आगे जाकर इन फलों का उपयोग कर सके। कार्यक्रम में शक्तिशाली महिला संगठन के कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल एवं उनकी पूरी टीम के साथ सुपोषण सखी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आशा सभी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment