Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, September 23, 2021

आजादी का अमृत महोत्सव : जिला पंचायत सीईओ ने स्वच्छता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


शिवपुरी
-आजादी का अमृत महोत्सव अंर्तगत स्वच्छता.ही.सेवा के तहत शिवपुरी जनपद पंचायत के ग्रामों में ओडीएफ प्लस अंर्तगत होने वाली गतिविधियों के लिए सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता सन्देश घर.घर तक पहुँचाने हेतु  स्वच्छता.रथ चलाये जा रहे हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी.वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस स्वच्छता रथ को रवाना किया गया। भ्रमण के दौरान रथ ग्रामों में सामुदायिक सोकपिटए कंपोस्ट पिट, सेग्रिगेशन शेड के निर्माण कार्यो की एवं शौचालय उपयोग की निरंतरता, ग्रामवासियों को पृथक.पृथक गीले व सूखे कचरे के पृथकीकृत करने तथा शौचालय उपयोग करने के स्वच्छता व्यवहार निरंतरता की जानकारी भी देगा। इस मौके पर जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण सत्यमूर्ति पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गगन बाजपेयी, ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन नितिन जैन, ग्राम पंचायत प्रधान एवं सचिव उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment