Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, September 18, 2021

श्री गणेश सांस्कृतिक समिति नही करेगी मंच के आयोजन


कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए समिति ने लिया निर्णय

शिवपुरी। श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति इस वर्ष कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए श्री गणेश समारोह कस्टम गेट मंच पर किसी भी तरह का आयोजन नही करेगी। उक्त जानकारी देते हुए समिति के संयोजक रामकृष्ण मित्तल, अध्यक्ष तेजमल सांखला व कार्यकारी अध्यक्ष मनीष जैन तथा सचिव महेंद्र रावत ने बताया कि समिति द्वारा लगातार 35 वर्षो से श्री गणेश समारोह आयोजित किया जाता रहा है लेकिन पिछले वर्ष और इस वर्ष भी वैश्विक महामारी कोरोना के चलते प्रशासन से अनुमति न मिल पाने के कारण समिति द्वारा गणेश पार्क कस्टम गेट जहां आमजन इक_ा होकर कार्यक्रम का लुफ्त उठाते है 

वहां पर इस वर्ष अब किसी भी तरह की प्रतियोगिता जिनमे डांसए चल झांकीए सुंदर विमानए ढोल तांशे व बैंड प्रतियोगिता का आयोजन नही करने का निर्णय लिया गया है।लेकिन गणेश पण्डालों में  भक्तों के उत्साह को देखते हुए समिति ने अचल प्रतियोगिताओं को पुरुष्कार देने की योजना बनाई है ।

इन प्रतियोगिता का होगा आयोजन
समिति द्वारा शहर भर में विभिन्न अचल झांकी निर्माताओं द्वारा कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए अचल झांकी लगाई जा रही है उन्हें व सुंदर मूर्तिए सुंदर पांडाल लगाने वाली समितियो को समिति के निर्णय उपरांत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी  सम्मानित किया जाएगा।

यहां लग रही अचल झांकी
शहर भर में लगाए गए गणेश पांडालों में एक से बढ़कर एक अचल झांकियो का निर्माण किया जा रहा है जिनमें शक्ति पुरम खुडा, विजय पुरम उत्सव समिति, लाल माटी, मठ का राजा, पिन्नू महाराज समिति, आर्य आज रोड, लाल माटी, दर्पण कॉलोनी, पूर्ण कामेश्वरी माता मंदिर, शीतला माता समिति पुरानी शिवपुरी सहित कई स्थानों पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर झांकी बनाई जा रही है।

No comments:

Post a Comment