Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, September 9, 2021

घर घर विराजेंगे आज गणपति: श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति का पुरस्कार वितरण आयोजित







शिवपुरी
। श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के तत्वावधान में पिछली 35 वर्षो से अनवरत रूप से चलने वाला श्री गणेश समारोह आज शुक्रवार गणेश चतुर्थी से अनन्त चौदस तक चलेगा। आज घर घर में विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमाओं को लाकर कलश स्थापित कर पूजन किया जाएगा। 10 दिनों तक चलने वाले गणेश  महोत्सव की तैयारी झांकी समिति ने पूर्ण कर ली है। जिसमें कमलागंज, ग्वालियर बाईपास, बस स्टैंड, झांसी तिराहा, गांधी कॉलोनी, भैरोबाबा मन्दिर, राघवेंद्र नगर, पुरानी शिवपुरी अथाई, आईटीआई रोड, लुहारपुरा, देहात थाना, नीलगर चौराहा, सुभाष पार्क, राधारमण मंदिर, शीतला माता मंदिर, पुरानी शिवपुरी सहित शहर के अन्य स्थानों पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाएंगी।

मप्र का अद्भुत कार्यक्रम कार्यक्रम है शिवपुरी गणेश महोत्सव : राजू बाथम

श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के कार्यक्रम भारत की दशा एव दिशा बदलने में सहायक है। गणेश महोत्सव में होने वाला प्रोग्राम प्रदेश ही नही देश में अलग पहचान रखता है। उक्त बात भाजपा जिलाध्यक्ष राजू वाथम ने परिणय वाटिका में आयोजित समिति के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में कही। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गणेशी लाल जैन व विशिष्ट अतिथि सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट संगीता जोशी, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की शशि शर्मा थी। मंच पर समिति के अध्यक्ष तेजमल सांखला, सिद्धार्थ लढा, तरुण अग्रवाल मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र रावत ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गणेशी लाल जैन ने कहा समिति के कार्यक्रम सराहनीय है आगे भी चलते रहना चाहिए।

No comments:

Post a Comment