---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, September 26, 2021

आपदा प्रबंधन को लेकर एनसीसी प्रशिक्षणार्थियों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण


शिवपुरी
-एनसीसी देश की दूसरी रक्षा पंक्ति है, आपदा प्रबंधन में उसकी भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। इसलिए उन्हें उचित प्रशिक्षण देकर भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करना है। उक्त विचार केयर टेकर नितिन शर्मा ने पीआईओसी प्रशिक्षण के दौरान व्यक्त किए।

एनसीसी निदेशायल भोपाल व ग्रुप मुख्यालय ग्वालियर के निर्देशानुसार 35 वी एमपी बटालियन एनसीसी के मार्गदर्शन में पीआइओसी.सस प्रशिक्षण शिविर जारी है जिसमें ग्वालियर ग्रुप की विभिन्न एनसीसी बटालियन के जेसीओ व एनसीओ अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। 

व्याख्यान के दौरान नितिन शर्मा ने आपदा प्रबंधन के तहत राहत शिविर की स्थापना, राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह दिल्ली (राजपथ परेड) प्रतिस्पर्धा में कैडेट्स की भागीदारी व लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 (पॉक्सो एक्ट)संबंधी विषयों पर विचार व्यक्त किए। विदित है कि हाल ही में ग्वालियर अंचल भारी बाढ़ से प्रभावित हुआ था जिसमें भारतीय सेना ने बचाव कार्य किया। भविष्य में होने वाली ऐसी अप्रत्याशित आपदा के दौरान बचाव कार्य हेतु एनसीसी कैडेट्स शीघ्र कार्यवाही कर सकें इस हेतु उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।

26 जनवरी राजपथ परेड में शामिल होने के लिए कैडेट्स का प्रशिक्षण जारी
राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह 2022 दिल्ली शामिल होने के लिए होने वाली प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए कैडेट्स को बटालियन मुख्यालय पर कमान अधिकारी कर्नल धीरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विदित है कि गत वर्ष बटालियन के कैडेट्स देवश्री आचार्य व मगन राय ने शिविर में भाग लेकर राष्ट्रीय स्तर पर शिवपुरी जिले का नाम रोशन किया था। 1 माह के इस शिविर का औपचारिक शुभारंभ भारत गणराज्य के उप राष्ट्रपति व समापन प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किया जाता है।

No comments:

Post a Comment