सुन्दरकाण्ड, गौसेवा, कान्हा बनाओ प्रतियोगिता, मरीज व अटैण्डरों की सेवा एवं राधिका बनाओ प्रतियोगिता होगीशिवपुरी-संस्कृति के संवाहक के रूप में कार्य करने वाली सेवाभावी संस्था भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे के द्वारा इन दिनों संस्कृति सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में भारत विकास परिषद शाखा वीरतात्या टोपे के द्वारा संस्कृति सप्ताह संपन्न सेवा समर्पण के रूप में सदैव तत्पर रहती है।
जानकारी देते हुए संस्था की महिला संयोजक श्रीमती शिखा बंसल ने बताया कि संस्था भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे शिवपुरी की मातृशक्ति सेवा, संस्कार, प्रकल्प के तहत संस्कृति सप्ताह का आयोजन कर रही है। संस्कृत सप्ताह के प्रथम दिन शाखा की मातृशक्ति द्वारा वृद्ध आश्रम में वृद्धजनों को कंबल व खाद सामग्री का वितरण किया गया। इसी क्रम में द्वितीय दिवस खेड़ापति हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा, तृतीय दिवस बाणगंगा के समीप स्थित गौशाला में गौ सेवा कर अपने आप को लाभान्वित करने का प्रयत्न किया जाएगा,
चतुर्थ दिवस 16 सितम्बर को कन्हा बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई है, यह प्रतियोगिता ऑनलाइन रहेगी, इसमें 1 मिनट का वीडियो बनाकर भेजना होगा जिसमें दो ग्रुप रखे गए हैं, एक 3 से 6 वर्ष दूसरा 7 से 10 वर्ष इसे 1 मिनट के वीडियो में बच्चे की कुछ मूवमेंट भी होनी चाहिए। इस वीडियो को मोबाइल नंबर 9407230500, 9424017933, 9425729400 पर नाम व मोबाइल नंबर के साथ भेजना(शाम 5 बजे तक)होगा। पंचम दिवस कल्याणी धर्मशाला में मरीजों के अटेंडरों को भोजन कराया जाएगा। छठवें दिन परिषद की महिलाओं द्वारा राधिका बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें केवल परिषद की महिलाएं ही अपेक्षित है।
No comments:
Post a Comment