शिवपुरी। मध्यप्रदेश में कर्मचारियों के हित मे काम करने वाला संगठन कर्मचारी कल्याण संघ ने हर कदम कदम पर कर्मचारियों के हित की लड़ाई लड़ी है और हमेशा कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ साथ खड़ा है। इसी क्रम में शिबपुरी जिले की जिला इकाई द्वारा बेकशीनेसन में शिबपुरी जिला प्रदेश में अब्बल आकर सारे रिकॉर्ड तोड़कर प्रथम स्थान पर आकर जो इतिहास रचा है वो किसी अजूबे से कम नही है, शिबपुरी जिले को बेकशीनेशन में प्रदेश में टॉप पर लाकर नाम रोशन करने में सभी स्वास्थ्य कर्मचारी अधिकारियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है
स्वास्थ्य बिभाग के बरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में सभी जिले के कर्मचारियों ने जी तोड़ मेहनत की और उसकी का प्रतिफल है कि प्रदेश में जिला सबसे अब्बल दर्जे पर आया। इसी क्रम प्रगतिशील संयुक्त कर्मचारी कल्याण संघ ने शिवपुरी जिले के बेकशीनेसन प्रभारी डॉ संजय ऋषिश्वर और पूरी टीम का संगठन की जिला इकाई ने शाल श्रीफल माला पहनाकर सम्मान किया और बधाई दी। इस अबसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष राजीब पुरोहित एबम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, यशपाल दांगी, अनिल व्यास, डॉ पवन राठौर, अखिलेश तोमर, रजनीश शर्मा, एबम समस्त पदाधिकारी साथ मे उपस्थित रहे।
Goodwork Gharperseekho
ReplyDelete