10 दिनों तक मनाए जा रहे गणेश महोत्सव का हुआ समापनशिवपुरी-बीती 10 सितम्बर से श्रीगणेश स्थापना के बाद से ही लगातार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जानकी सेना संगठन के सदस्यों के द्वारा श्रीगणेश की आराधना एबी रोड़ स्थित जानकी सेना संगठन कार्यालय पर की गई। जहां प्रतिदिन आरती के समय में शहर के प्रबुद्धजन, गणमान्य नागरिक व अन्य स्थानीय लोगों ने ना केवल भाग लिया बल्कि आरती करने के पश्चात जानकी सेना संगठन की सदस्यता भी ग्रहण की।
इसके साथ 10 दिनों के बाद आज रविवार को श्रीजी को विदाई के लिए जानकी सेना संगठन के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत के साथ अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण कार्यालय पहुंचे और यहां ताशो की थाप पर नाचते-गाते हुए श्रीजी की पूजा-अर्चना करने के पश्चात अमोला पहुंचे। यहां सपत्निक पूजा के साथ जानकी सेना संगठन अध्यक्ष ने श्रीजी को सिर माथे लेकर अमोला के जल में श्रीजी को विसर्जित किया।
इसके साथ ही श्रीगणेश महोत्सव का समापन हुआ। इस अवस पर जानकी सेना संगठन के सदस्यों ने श्रीजी की विदाई को लेकर उत्साह और उल्लास का माहौल निर्मित किया जहां नाचते-गाते हुए श्रीजी का स्मरण किया और उन्हें विदाई देते हुए गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के साथ शीघ्र आने का आमंत्रण भी दिया। कार्यक्रम में जानकी सेना संगठन सदस्यों ने मिलकर पूजा-अर्चना के साथ बाद में प्रसाद ग्रहण किया।
No comments:
Post a Comment