Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, September 30, 2021

स्टेशन एवं रेलगाडिय़ों में कार्यरत स्टाफ का चाइल्ड फ्रेंडली होना जरूरी


रेलवे चाइल्ड प्रोटेक्शन कमेटी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

शिवपुरी- स्टेशन पर भटकते बच्चेए घर से भागे हुए बच्चे, ट्रेन में भीख मांगने वाले एवं ट्रैफिकिंग करके ले जाए जा रहे बच्चों को उचित संरक्षण प्रदान करने एवं स्टेशन परिसर को चाइल्ड फ्रेंडली बनाने जैसे विषयों को लेकर रेलवे चाइल्ड प्रोटेक्शन कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। रेलवे स्टेशन पर आयोजित बैठक में स्टेशन प्रवंधक, जीआरपी, आरपीएफ, बाल संरक्षण अधिकारी, चाइल्ड लाइन एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई के सदस्य उपस्थित रहे। इस बैठक के दौरान बाल संरक्षण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

 बैठक में बच्चों के संरक्षण को लेकर कई निर्णय लिये गये। घर से भटके व लावारिस स्थिति में यहां पहुंचने वाले बच्चों की निगरानी, स्टेशन तथा रेलगाडिय़ों से संबंधित लोगों को चाइल्ड फ्रेंडली बनाने के लिये प्रशिक्षण देने, रेलवे स्टेशन पर बच्चों से जुड़े कानूनी प्रवधानों एवं चाइल्ड लाइन नंबर 1098 के फ्लैक्स लगाने का निर्णय लिया गया। 

बैठक में उप स्टेशन प्रबंधक एलएस यादव, सहायक उपनिरीक्षक आरपीएफ  प्रकाश सोलंकी, सहायक उपनिरीक्षक जीआरपी लखन सिंह रघुबंशी, अनिल कुमार महोविया, प्रआ विद्याराम, आरक्षक विष्णु शर्मा, सत्येंद्र भार्गव, विशेष किशोर पुलिस इकाई से राकेश परिहार, चाइल्ड लाइन सिटी कॉर्डिनेटर शालिनी दिवाकर, चाइल्ड लाइन समन्वयक अरुण सेन, ममता संस्था की जिला संयोजक कल्पना रायजादा, रचना संस्था से सौरभ भार्गव, चाइल्ड लाइन से हिम्मत रावत, संगीता चौहाण, समीर खान, सुल्तान सिंह आदि उपस्थित रहे।

हमें बाल तस्करी रोकना होगी : राघवेन्द्र शर्मा
बैठक में बाल संरक्षण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि बच्चों की तस्करी, अपहरण की घटनाएं बढ़ती जा रहीं है, हमें मिलकर इन घटनाओं पर अंकुश लगाना होगा। बच्चों को भिक्षाबृत्ति, मजदूरी एवं अन्य अनैतिक कार्यों के लिये लोग रेलगाडिय़ों के माध्यम से ही दूसरे राज्यों में ले जाने का काम करते है। हमें स्टेशन परिसर एवं रेलगाड़ी के भीतर यात्रा कर रहे बच्चों पर नजर रखने की जरूरत है। बैठक में उप स्टेशन प्रबंधक एलएस यादव ने कहा कि बच्चे राष्ट्र की अनमोल संपदा है, उनके संरक्षण के लिये समन्वित प्रयासों की जरूरत है। स्टेशन परिसर को चाइल्ड फ्रेंडली बनाने के लिये स्टेशन तथा रेलगा?ियों से जु?े सभी व्यक्तियों द्वारा बच्चों की सुरक्षा प्रभावित करने वाले जोखिमों को मिटाने के लिए समन्वित प्रयासों की जरूरत है।

इनको देंगे प्रशिक्षण

समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि स्टेशन पर कार्यरत स्टाफ,आरपीएफ, जीआरपी, टीसी, कुली,सफाई कर्मचारियों के अलावा स्टॉल पर काम करने वाले कर्मचारी व सायकल स्टैंड के कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा,ताकि उन्हें यह मालूम हो कि गुमशुदा या तस्करी कर ले जाए जारहे बच्चों की पहचान कर उसकी मदद कैसे करें।  

No comments:

Post a Comment