आवारा पशुओं से शहर को मुक्त कराने नगर पालिका ने चलाया अभियानशिवपुरी। सूअर पालक यदि सूअरों का पालन कर रहे हैं तो वह बताए कि कहां और कितने सूअर पाले जा रहे है बाबजूद इसके यदि नोटिस जारी होने के बाद सूअर पालकों ने नोटिस का जबाब नहीं दिया तो ऐसे सूअरों को आवारा मानते हुए उन्हें शहर से बाहर करने की कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा, इसलिए सभी सूअर मालिक शीघ्र अपना पंजीयन नगर पालिका में कराऐं और सूअर पालने संबंधी जानकारी भी प्रदाय करें। उक्त बात कही नगर पालिका सीएमओ शैलेष अवस्थी ने जिन्होंने प्रेस के माध्यम से सूअर पालको को यह संदेश दिया है कि वह सूअर पालक है तो उसकी संख्या व व्यवस्था बताएं अन्यथा सूअरों को शहर से बाहर करने के लिए नगर पालिका के द्वारा सूअर मुक्त शहर बनाने के लिए अभियान चलाया गया है।
सूअर पालकों को जारी हो चुके हैं नोटिस
ज्ञात रहे नगरपालिका द्वारा अभी हाल ही में नोटिस देकर शिवपुरी से सूअरों को हटाया गया है अब ऐसे में साफ शिवपुरी सुरक्षित शिवपुरी के नारे को साथ लेकर नगर पालिका ने आवारा पशुओं की धरपकड़ चालू कर दी है। धरपकड़ की कार्यवाही से पहले नगर पालिका द्वारा शहर के अलग-अलग हिस्सों में मुनादी कराई गई थी कि अपने-अपने जानवरों को अपने घरों में बांधकर रखें वरना यदि उन्हें पकड़ लिया जाएगा तो जुर्माना देकर ही वापस सौंपा जाएगा। इस बाबत शहर के कई पशुपालकों को नोटिस भी जारी किया गया है, यदि पिछले वर्षों में देखा जाए तो आवारा पशुओं ने कई लोगों को गंभीर घायल किया है जिसमें मौत भी हुई है,
दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण बन कर सामने आए हैं, आवारा पशु जिन्हें पकडऩे के लिए नगर पालिका ने कमर कस ली है। बीते रोज फिजिकल क्षेत्र से गाड़ी में भरकर आवारा पशुओं को गौशाला पहुंचाया गया जहां से उनके मालिक जुर्माना देकर ही उन्हें छुड़ा सकते हैं। नगर पालिका सीएमओ शैलेश अवस्थी ने बताया है कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी हम बार-बार लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि अपने पालतू पशुओं को सड़क पर ना छोड़ें अन्यथा की स्थिति में उन्हें पकड़कर गौशाला भेज दिया जाएगा जहां पर जुर्माना की कार्यवाही की जाएगी।
इधर सीएमओ अवस्थी ने गौशाला पर गायों के लिए डलवाई हरी सब्जियां
वहीं दूसरी ओर नगर पालिका सीएमओ शैलेष अवस्थी के द्वारा शहर के आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला में भेजने का काम नगर पालिका द्वारा किया गया था जिसकी लोगों ने सराहना की। इसी क्रम में नगर पालिका सीएमओ नीलेश अवस्थी ने यहां गौशाला में मौजूद गायों के लिए हरे चारे के रूप में हरी सब्जियां भिजवाई जिन्हें वहां पर उपस्थित गौ सेवकों ने काटकर गायों को चारे के साथ खिलाया सीएमओ नीलेश अवस्थी के इस नेक कार्य की लोगों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।
No comments:
Post a Comment