---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, September 26, 2021

आईटीबीपी साईकिल रैली करैरा आने पर सपोर्ट वाहिनी ने किया भव्य स्वागत


आजादी के अमृत महोत्सव पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भोपाल द्वारा आयोजित साईकिल रैली भोपाल से दिल्ली तक जाएगी

शिवपुरी/करैरा- भारत अपनी आजादी का 75वाँ वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। गृह मंत्रालय ने इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम और गतिविधियों करने की योजना बनाई हैए जिसमें सभी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों द्वारा साईकिल रैलियों का अयोजन भी शामिल है। ये रैलियां देश के विभिन्न भागों से आरंभ हो गई हैं और 02 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन पर राजघाट पर सम्पन्न होगी। 

इसी क्रम में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बलए भोपाल द्वारा दिनांक 22 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2021 तक साईकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के 24 साईकिलारोही भाग ले रहे हैं। इस साईकिल रैली को डॉ.नरोत्तम मिश्रा, गृह मंत्री, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 22.09.21 को झंडी दिखाकर भोपाल से रवाना किया गया है।

 यह साईकिल रैली केन्द्रीय सीमांत मुख्यालय, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भोपाल से शुरू हुई तथा नजीराबाद, गुना, शिवपुरी, झांसी, ग्वालियर, आगरा, अलीगढ़ एवं ग्रेटर नोएडा होते हुए कुल 957 किमी की दूरी तय करके, राजघाट, दिल्ली में दिनांक 02 अक्टूबर 2021 को संपन्न होगी। 

उक्त साईकिल रैली में भाग लेने वाले साईकिल चालक, रास्ते में आने वाले लोगों के साथ कोविड के समय और बाद में स्वस्थ एंव फिट रहने, फिट इंडिया प्रोग्राम, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, स्वस्थ भारत अभियान संबंधी सरकार की कल्याणकारी योजना के संबंध में बातचीत करेंगे और जनता को आजादी का अमृत महोत्सव समारोह से जोड़ेंगे और राष्ट्रीय एकता का संदेश भी फैलाएंगे। सपोर्ट वाहिनी, भातिसीपु बल करैरा में इस साईकिल रैली के स्वागत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। 

रैली में शामिल अधिकारियों एंव जवानों का कैम्प परिसर में पहुचने पर करेरा स्थित आईटीबीपी के तीनों फार्मेशनों में उपस्थित अधिकारियों द्वारा माला पहनाकर एंव तालियां बजाकर अभिनन्दन किया गया। इसके पश्चात यह टीम झांसी के लिये रवाना हो गयी जहा रानी झांसी के किले पर अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगें। इस मौके पर अभय चन्द, सेनानी, सपोर्ट वाहिनी, भातिसीपु बल, सीएमओ डॉ डी मंडल, उप सेनानी गजेन्द्र सिंह, उपसेनानी कमलेश कमल, राजेन्द्र सिंह राजपूत, बीके भारती, मनीष गौतम, सहायक सेनानी विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारी तथा बलकर्मी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment