Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, September 25, 2021

मॉर्निंग वॉक ग्रुप के द्वारा टूरिस्ट वेलकम सेंटर में मनाई गई पं.दीनदयाल जयंती


शिवपुरी
-एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती शनिवार को मॉर्निंग वॉक के दीवानों ने मिलकर मनाई। इस दौरान पं.दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इसके साथ ही यहां मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, मॉर्निंग वॉक दीवानों के संयोजक एड.विष्णु गोयल, पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमी जैन और आकाश शर्मा, भाजपा के युवा नेता हरिओम नरवरिया, पंकज महाराज, विमल जैन मामा, मनीष राठौर, संजय ओझा, प्रशांत गुर्जर, जरनैल सिंह गुर्जर, अनिल बघेल, संजय गुप्ता आदि समस्त मित्रों ने मिलकर दीनदयाल जयंती मनाई। 

यहां एड.विष्णु गोयल ने पं.दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर भाषण दिया और कहा कि दीनदयालजी का पूरा नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय है, लोग उन्हें दीना नाम से भी पुकारते थे,  उनका जन्म 25 सितम्बर 1916 को नगला चंद्रभान गाँव उत्तर प्रदेश में हुआ, पिता का नाम भगवती प्रसाद उपाध्याय व माता का नाम रामप्यारी और भाई का नाम शिवदयाल था, उनका जीवन संघर्ष भरा रहा। दीनदयालजी के पिता रेल्वे में जलेसर में स्टेशन मास्टर थे और उनकी माता धार्मिक रीती रिवाजों को मानने वाली महिला थी। इस अवसर पर मॉर्निंग वॉक के दीवाने की ओर से दीनदयाल जयंती मनाते हुए अंत में सभी ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन् किया।

No comments:

Post a Comment