शहरकाजी बलीउद्दीन द्वारा समाज के लोगों से की गई अपीलशिवपुरी- कोरोना के हालातों के मद्देनजर इस बार मुस्लिम समाज के द्वारा प्रतिवर्ष उत्साह और उल्लास के साथ हजारों की संख्या में शामिल होकर निकाले जाने वाले चैहल्लम के ताजिए इस बार नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सादगी के साथ निकाले जाऐगें।
इस संबंध में प्रेस को जारी विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए शहरकाजी बलीउद्दीन सिद्दीकी ने बताया है कि इस बार कोरोना के हालात है और समाज सहित सभी लोगों के कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी का सामना ना करना पड़े इसे ध्यान में रखते हुए मुस्लिम समाज के द्वारा इस बार 29 सितम्बर को चैहल्लम के ताजिये सादगी के साथ निकालते हुए विसर्जित किए जाऐंगें। उन्होंने बताया कि चैहल्लम के ताजियों का विसर्जन दिनांक 29 सितम्बर की रात्रि को किया जाएगा।
पिछले साल की तरह इस साल भी चैहल्लम के ताजिये कोविड-19 को देखते हुए दिनांक 28 सितम्बर को रात्रिमें अपने-अपने स्थानों से उठकर गश्त करेंगें और वापसी अपने-अपने स्थानों पर चहुंचेंगें व दिनांक 29 सितम्बर को शहर के सभी ताजिये अपने-अपने परम्परागत रास्ते से अलग-अलग डिस्टेंस के साथ हुसैन टेकरी होते हुए करबला विसर्जन के लिए रात्रि में ही जायेंगे।
शहरकाजी वलीउद्दीन सिद्दीकी ने सभी समाज के लोगों से अपील की है कि चैहल्लम के मौके पर कोविड-19 का पूर्ण रूप से पालन करें, मास्क लगाऐं और सोशल डिस्टेंस बनाये रखें व आपसी भाई-चारा शांति सद्भाव पूर्ण रूप से कायम रखें। साथ ही उन्होंने अपील की है कि चैहल्लम विसर्जन वाले दिन बिना शोर शराबे के ही ताजिये निकाले जावे।
No comments:
Post a Comment