---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, September 28, 2021

पिछड़ा वर्ग कांगे्रस ने मनाई शहीद भगत सिंह जयंती, किए श्रद्धासुमन अर्पित


शिवपुरी
-जिला मुख्यालय शिवपुरी की शंकर कॉलोनी स्थित पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिला कार्यालय पर शहीद भगत सिंह जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रवण लाल धाकड़ व जिला कांग्रेस महामंत्री नरेन्द्र जैन भोला के द्वारा सर्वप्रथम शहीद भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए तत्पश्चात अन्य उपस्थितजनों के द्वारा भी शहीद भगत सिंह जयंती पर उनका स्मरण किया गया। 

इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सरवन लाल धाकड़ ने कहा कि आजाद हिंद के जांबाजों ने जो बलिदान दिए उन्हीं की वजह से आज भारत देश आजाद है, आजाद हिंद के सिपाही भगत सिंह का आज जन्मदिन बड़े हर्ष और उल्लास के साथ पूरे देश को मनाना चाहिए क्योंकि इन्हीं के बलिदान से पूरा देश खुले आसमान में अपनी आजादी का जश्र मना जा रहा है। 

इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए जिन्होंने शहीद भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। कार्यक्रम में यहां पिछड़ा वर्ग कांग्रेश के जिला अध्यक्ष सरवन लाल धाकड़, जिला कांग्रेस महामंत्री नरेंद्र जैन भोला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमृतलाल चौधरी, शकील साहब, पदम सिंह कुशवाह, साजिद विद्यार्थी, कपिल सेन, रामकिशन सोनी, नाथूराम शिवहरे, जितेंद्र धाकड़, वीरेंद्र कुशवाह, इरशाद खान, सतपाल सिंह धाकड़ पोहरी, विजय चौकसे एवं सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment