शिवपुरी-कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा आज बुधवार को उद्यानिकी कृषकों के भ्रमण दल को हरी झंण्डी दिखाकर रवाना किया और कृषकों से उद्यानिकी के संबंध में आवश्यक चर्चा की।उन्होंने भ्रमण के लिये जा रहे किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि तकनीकी ज्ञान प्राप्त करके अपने खेतों पर अपनाए। भ्रमण दल राज्य के बाहर 05 दिवस के लिये कृषक प्रशिक्षण सह.भ्रमण योजना के तहत भेजा गया है। भ्रमण दल झांसी, बरूआ सागर, कानपुर, लखनऊ, रेहमानखेडा में औद्योगिक प्रशिक्षण एवं विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण के साथ.साथ भ्रमण करेंगे।
भ्रमण दल बुधवार को झांसी में राजकीय उद्यान, नारायण बाग, चारा अनुसंधान केन्द्र में फलपौध उत्पादन की तकनीकी का ज्ञान, वानस्पितक प्रसंस्करण की जानकारी लेगा एवं चारा अनुसंधान केन्द्र पर चारे की किस्मों की जानकारी प्राप्त करेगा। गुरुवार 16 सितम्बर को बरूआ सागर में औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र में नीबू वर्गीय पौधो की तकनीकी ज्ञान तथा कानपुर में चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में आम, अमरूद एवं सब्जी उत्पादन की जानकारी तथा व्यापारिक लाभ की जानकारी लेंगे
और 17 सितम्बर को लखनऊ में औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र मलियाबाद का भ्रमण कर आम, अमरूद की खेती की तकनीकी जानकारी लेंगे। 18 सितम्बर को रहमानखेडा राष्ट्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान में हाईडेनसिटी प्लान्टेशन का तकनीकी ज्ञान, पौधो की प्रुनिंग की जानकारी एवं प्रक्षेत्र का भ्रमण कर गोष्ठी व चर्चा करेंगे। जिससे किसान अपनी खेती में बेहतर तकनीकों का उपयोग सीखेंगे और उन्हें कृषि में लाभ होगा।
No comments:
Post a Comment