Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, September 19, 2021

शिवपुरी में दशलक्षण पर्व एवं वासुपूज्य भगवान का निर्वाण कल्याणक मनाया


शिवपुरी-
श्री वासुपूज्य जिनालय में पं.कमल चन्द जी पिडावा के सानिध्य में दशलक्षण महापर्व भक्ति आराधना पूर्वक मनाया गया। यहां दशलक्ष्ण महापर्व के दौरान प्रतिदिन पूजन, विधान एवं स्वाध्याय के माध्यम से श्रृद्धालुओं ने आध्यात्म की ज्ञान गंगा में स्नान किया। प्रेस को दी गई जानकारी में जय कुमार जैन एवं सुकमाल जैन ने बताया कि लगातार दस दिनों तक चलने वाले आत्माराधना के इस महा महोत्सव में भक्तौ ने Óदशलक्षण मंडल विधान कर दशधर्मों की आराधना की।

इस अवसर पर पं.कमल चन्द जी पिडावा ने दशधर्मों के स्वरुप को समझाया तथा ग्रंथाधिराज समयसार जी के कर्ता.कर्म अधिकार की गाथाऐ 69 से 72 तक का बहुत सुन्दर ढंग से निरुपन किया साथ ही तत्वार्थ सूत्र व रत्नकरण्ड श्राधकाचार ग्रंथों का भी स्वाध्याय कराया। भक्तों ने चतुर्दशी को भगवान श्री वासुपूज्य स्वामी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाकर निर्वाण गोला समर्पित किये।

No comments:

Post a Comment