---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 17, 2021

पोषण वाटिका महाअभियान एवं वृक्षारोपण का हुआ आयोजन


शिवपुरी
-अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष के परिप्रेक्षय में पोषक वाटिका महाअभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी पर आयोजित किया गया। कार्यकम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर विधायक कोलारस वीरेन्द्र रघुवंशी, विधानसभा एवं प्रमण्डल सदस्य राविसिं.कृविवि. ग्वालियर द्वारा किया गया। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 71 वें जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय कृषि अनुसंघान परिषद नई दिल्ली द्वारा केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं अन्य अतिथियों के संबोधन का सीधा प्रसारण भी प्रसारित किया गया।

विधायक श्री रघुवंशी द्वारा अपने उद्बोधन में बतलाया कि पोषण एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से पोषक गौण अनाजों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसी कम में उनके द्वारा उन्नत सब्जी बीजों की 100 से अधिक सीडकिट्स व वृक्षारोपण हेतु सहजनए अमरूदए सीताफलए नीबू इत्यादि के 1100 से अधिक पौधों को किसानों एवं किसान महिलाओं को वितरण भी किया गया तथा विधायक द्वारा भी कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर पर पौधरोपण किया। 

पौधरोपण कार्यक्रम में केन्द्र के प्रमुख डॉ.एस.पी.सिंह एवं अन्य वैज्ञानिकों जिसमें डॉ.एम.के.भार्गव, डॉ.ए.एल. बसेडिया, डॉ.एन.के.कुशवाह, विजय प्रताप सिंह, कु.आरती बंसल उपस्थित रहे। इसी कम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तानपुर में विद्यालय परिसर में बालकए बालिकाओं एवं स्टॉफ  के सदस्यों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मोटे अनाजों के महत्व एवं पोषण के बारे में बतलाया गया तथा 100 पोषक विस्किट पैकेट वितरित किये गये एवं पौधरोपण एवं वितरण भी किया गया। 

कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ.जे.सी.गुप्ता, सतेन्द्र गुप्ता एवं श्रीमती नीतू वर्मा इस कार्यक्रम में सहभागी रहे। उक्त आयोजनों में 97 बालिकाओं, 102 कृषक एवं कृषक महिलाओं तथा सहयोगी विभागों जिसमें इफ्को, शक्तिशाली महिला संगठन एवं कृभकों के प्रतिनिधि व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर केन्द्र पर इफ्को से रूपेन्द्र माहोलिया, कृभको से रमेश पवार, शक्तिशाली महिला संगठन से रवि गोयल, कुं.श्रृद्वा जादौन का सहयोग सराहनीय रहा।

No comments:

Post a Comment