शिवपुरी-शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय रहकर अपने शिवुपरी अंचल के साथ घर-परिवार और जैन समाज का नाम दो नव युवतियों ने किया है जिन्होंने सी.ए.(चार्टर्ड एकाउंटेट) की परीक्षा उत्तीर्ण कर अब सीए का दर्जा हासिल कर लिया है। जिसमें जल मंदिर रोड़ पर मजेजी ब्रदर्स के सामने स्थित प्रसिद्ध जैन किराना के नाम से संचालित प्रतिष्ठान के संचालक तरूण-श्रीमती संध्या कोचेटा की होनहार पुत्री कुं.जया कोचेटा ने सीए की परीक्षा में सफल होकर अंचल शिवपुरी और जैन समाज का नाम रोशन किया है।
जया ने अपना लक्ष्य तय कर कक्षा 12वीं से ही सीए बनने को लेकर तैयारियां कर दी थी जिसे लेकर वह इंदौर में भी अध्ययनरत रहीं और वर्तमान में वह शिवपुरी में अपने न्यू ब्लॉक स्थित विद्यादेवी हॉस्पिटल के सामने कोचेटा निवास पर रहकर भी सीए की पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान जया को अपने परिजनों दादा शिखरचंद कोचेटा, बड़े चाचा अरूण-श्रीमती मोना कोचेटा व पत्रकार अभय-श्रीमती सुमिता कोचेटा का भी सहयोग मिला जिन्होंने समय-समय पर जया को सीए पढ़ाई से संबंधित सिलेबर्स और शिक्षा अध्यापन में सहयोग प्रदान किया।
इसके साथ ही एक और होनहार बालिका कुं.प्रेरणा पुत्री प्रदीप काष्टया निवासी जैन मंदिर के समीप कोर्ट रोड ने भी अंचल शिवपुरी का नाम सीए की परीक्षा पास कर रोशन किया है। इन दोनों ही नव युवतियों को सीए बनने पर उनके परिजनों, शुभचिंतकों व नगर के गणमान्य नागरिकों ने बधाईयां दी है बधाई देने वालों में अजय साँखला, संजय साँखला, प्रदीप सांखल, लाभचंद जैन, सौरव साँखला, राजेश भंडाबत, योगेश भंसाली, मुकेश भंडाबत, यसबंत सांड, पारस कोचेटा, मुकेश जैन, अशोक मुनहानी संजीव जैन, अनूप जैन, राहुल जैन, मनोज चोरसिया, राम यादव राजू यादव, मुकेश चौधरी, संजय सकलेचा, अजय शर्मा, मनोज गुप्ता, रवि आदि शामिल है।
No comments:
Post a Comment