---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, September 20, 2021

पोषण माह के तहत शिव योगा शिक्षा संस्थान संस्था ने चलाया जागरूकता सप्ताह


शिवपुरी
-मप्र शासन के द्वारा मनाए जा रहे पोषण माह के अंतर्गत आदिवासी व दूरस्थ ग्रामीण बस्तियों में समाजसेवी संस्था शिव योगा शिक्षा संस्थान समिति के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। यहां संस्था अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह सेंगर के निर्देशन में चले जागरूकता कार्यक्रम में आदिवासी व ग्रामीणजनों को बताया गया कि वह किस प्रकार से पोषण आहार लें ताकि बीमारियों से दूर रह सके साथ ही आदिवासी बस्तियों में निवासरत परिजनों को कोरोना टीकाकरण के प्रति भी जागरूक किया गया ताकि सभी आदिवासी परिजन भी कोरोना संक्रमण से अपना बचाव कर सके। 

इस अवसर ग्रामीणों को पोषण माह के तहत पोषण आहार के संबंध में पेम्पलेट भी वितरित की गई ताकि वह अशिक्षित होने के बाद भी चित्रों के माध्यम से पोषण आहार ले सके। इस अवसर पर संस्था के वीरेन्द्र माथुर ने संस्था सदस्यों रामअवतार सिंह, राजू रजक, अमर सिंह, रंजन सिंह आदि के साथ मिलकर आदिवासी बस्ती नीमडांडा, कोटा, हातौद, मझेरा, भगौरा सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में पोषण माह के अंतर्गत यह जागरूकता अभियान चलाया और ग्रामीणजनों को पोषण आहार के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में आस्था प्रयास समाजसेवी संस्था की अध्यक्षा श्रीमती मधु सेंगर भी मौजूद रही जिन्होंने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उन्हें पोषण संबंधी जानकारी प्रदान की और महिलाओं को भी जागरूक किया। इस अवसर पर ग्रामीणजनों को घर से बनाकर लाए व्यंजन भी प्रदाय किए गए ताकि वह इस तरह के पोषण को अपनी दिनचर्या में अपना सके। 

No comments:

Post a Comment