मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के 36वें चरण में लगे केवल 32 कोरोना के टीकेशिवपुरी- हरतालिका तीज, श्रीगणेश महोत्सव व्रत उपवास के चलते लोग कोरेाना वैक्सीनेशन को लेकर रूचि नहीं दिखा रहे है यही कारण है कि स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में शुक्रवार को 36वें चरण के तहत आयोजित कोरोना वैक्सीनेशन शिविर में केवल 32 लोगों को ही कोरोना के टीके लगाए गए। यहां एएनएनम शकुन धाकड़ व दिवाकर चतुर्वेदी द्वारा वैक्सीनेशन को लेकर पंजीयन एवं टीकाकरण का कार्य किया गया।
जानकारी देते हुए मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल ने बताया कि वर्तमान समय में यूं तो कोरोना वैक्सीनेशन का दौर चल रहा है लेकिन महिलाओं का हरतालिका जीत का व्रत, पूजा व श्रीगणेश महोत्सव की शुरूआत होने के कारण आज 36वें चरण में केवल 32 लोगों को ही कोरोना के टीके लगाए गए। हालांकि उन्हेांने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथमा और बचाव को लेकर बीती 2 जून से मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला प्रांगण में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
अब तक मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित कोरेाना वैक्सीनेशन के रूप में गुरूवार को 36वें चरण के तहत 32 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए इस तरह अब तक 12629 लोगों को कोरोना का टीकाकरण किया जा चुका है। इसके साथ ही शिविर आगामी समय में आगे भी यथावत जारी रहेगा। इस दौरान मध्यदेशीय अग्रवाल समाज कार्यकारिणी पदाधिकारियों में समाज अध्यक्ष गौरव सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता, उपाध्यक्ष अंकित गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम गोयल, महिला महामंत्री श्रीमती रेणु सिंघल, सह मंत्री श्रीमती रेणु अग्रवाल, सहमंत्री शुभम गर्ग मामा, प्रचार मंत्री विकास गोयल के द्वारा सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
No comments:
Post a Comment