---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, September 16, 2021

कियोस्क सेंटर संचालक से लूट करने वाले चार आरोपी पुलिस ने माल सहित दबोचे, एफ फरार


अमोला क्योस्क संचालक के साथ हुई लूट का पर्दाफाश

शिवपुरी। पुलिस ने बीती 10 मई को हुई क्योस्क बैंक संचालक के साथ लूट का पर्दाफाश कर दिया है, क्योस्क संचालक से लूट की घटना को अंजाम उसके ही पड़ोसी ने दिया। बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने वाला बदमाश पर पहले से भी कई केस दर्ज है। यह बदमाश ग्वालियर के हिस्ट्रीशीटल से बातचीत करता था। यह हिस्ट्रीशीटर बदमाश मुरैरा व गुना से बदमाशों को भेजते थे। इसके बाद सभी मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे।

फरियादी क्योस्क बैंक संचालक अमित पुत्र दामोदर लक्षकार ने थाना अमोला आकर रिपोर्ट किया कि वह करैरा से अमोलपठा स्कूटी से जा रहा था जैसे ही मैं दांगीपुरा तिराहे के पास पहुंचा तभी कुछ अज्ञात बदमाश बाइक से आए और मेरी स्कूटी के आगे अपनी गाड़ी लगा कर मुझे जबरदस्ती रोका और मेरे ऊपर कट्टा लगाकर मेरे पास से रूपये 190000 रुपये, पीडीएस मशीन, फिंगर प्रिंट मशीन, मोबाइल, लैपटॉप, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड लूट कर ले गए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। इस दौरान पता चला कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाला युवक क्योस्क संचालक का पड़ौसी है और क्योस्क बैंक संचालक के साथ लूट करने के लिए अमोलपठा क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा ग्वालियर एवं मुरैना से कुछ बदमाशों को बुलाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है।

इसी क्रम में बुधवार को थाना प्रभारी अमोला उनि.अमित चतुर्वेदी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की लूट की घटना को अंजाम देने बाले सभी आरोपी दांगीपुरा तिराहे के पास अमोलपठा रोड़ पर बैठे हैं, सूचना पर से थाना प्रभारी अमोला द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जिस पर से अति.पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी करैरा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अमोला पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर रबाना हुऐ, बहां पहुंचकर देखा कुछ लोग बैठकर बातचीत कर रहे हैं। पुलिस टीम जैसे ही उनकी ओर बढ़ी तो आरोपीगण पुलिस को आता देख भागने लगे जिनमे से चार आरोपीयों को हमराह फोर्स की मदद से पकड़ा एवं घटना मे सामिल एक आरोपी जंगल का फायदा उठाकर भाग गया।

उक्त चारों आरोपियों को थाने लाकर शख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों द्वारा उक्त लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपियों से लूटा गया माल भी बरामद किया गया है। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी अमोला उनि अमित चतुर्वेदी, चौकी प्रभारी आमोलपठा उनि.पुनीत वाजपेयी, सउनि.विवेक भट्ट, सउनि राकेश सेंगर, प्रआर.दामोदर, आर.संदीप राठौर, शिवम यादव, नागेन्द्र जाट, शिवम विश्वकर्मा, सुनील धाकड़, पवन, संजीव श्रीवास्तव, रामलक्ष्मण, रामनरेश राठौर, प्रमोद कुशवाह, नीतेन्द्र, राजपाल, अजेन्द्र परिहार, जसपाल, कुलदीप बाथम, जितेन्द्र रावत थाना दिनारा, आर.चा.भीमेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment