---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 24, 2021

केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुरैशी जी घर पर जाकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया



कुरेशी जी मेरे परिवार के सदस्य थे:-सिंधिया

शिवपुरी/ग्वालियर केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया के दैनिक आचरण समाचार पत्र के प्रधान संपादक दिवंगत ए एच कुरेशी के निधन पर उनके निवास पर पहुंचकर उनके पुत्रों असद कुरेशी और माज़िद कुरेशी एवं अन्य परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया और कहा कि कुरैशी जी का समाचार जब उन्हें मिल तो हतप्रभ रहे गए थे।

उन्होंने कुरैशी जी के साथ बिताये समय की अपनी यादों को साझा करते हुए कहा कि वह उनके परिवार के सदस्य थे, सिंधिया जी वह पहली बार 1980 उनसे मिले थे कुरेशी जी अपनी राय स्पष्ट रखते थे,  उनका नज़रिया एकदम साफ बिना किसी लाग लपेट रहता था, उन्होंने कहा इस कठिन समय वह आचरण परिवार के साथ हैं। उनके साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह राठौड़ भी थे। उल्लेखनीय है ए एच क़ुरैशी का निधन 13 सितंबर को ह्र्दयगति रुकने से हो गया था।

No comments:

Post a Comment