कोरोना गाईड लाईन के बीच बिना डीजे, ढोल-ताशों की हुई गजानन की आगवानीशिवपुरी। कोरोना गाईड लाईन के बीच आज नगर में घर-घर श्रीगणेश की विधि-विधान से स्थापना की गई और इस कोरोना गाईडलाईन के बीच श्रीजी की आगवानी बिना डीजे, ढोल-ताशों के साथ हुई जिससे महोत्सव थोड़ा फीका जरूर लगा लेकिन रिमझिम बारिश की फुहारों ने इस माहौल को श्रीगणेश महोत्सव में बदल दिया और लोगों ने उत्साह के साथ श्रीजी की भव्य आगवानी करते हुए घर-घर माहेल्लों और मंदिरों में स्थापना की। इस दौरान घर में पधारो गजानंदी मेरे घर में पधारो, ऐसी ही सुंदर गीतों की ध्वनियां वक्रतुण्ड भगवान गणेश के आगमन पर शिवपुरी जिले के अधिकतर घरों से आती हुई सुनाई दीं। दरअसल गणेश चतुर्थी पर कोविड गाइडलाइंस के अनुसार सार्वजनिक पूजा पंडालों पर रोक लगा दी है ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सके। लेकिन गजानन के भक्त कहां मानने वाले हैं, उन्होंने अपने घरों में छोटी-छोटी गणपति जी की मूर्तियों को खरीदकर विधिपूर्वक स्थापना की।
फूलों व अशोक के पत्तों से हुई सजावट
गणपति भक्तों ने जहां ढोल-नगाडों के साथ गणपति जी की स्थापना अपने घरों में की और जमकर सडकों पर नाचते दिखाई दिए। वहीं परंपरागत तरीकों को अपनाते हुए लोगों ने अपने घरों को फूलों व अशोक के पत्तों से बंदनवार बनाकर सजाया। यही नहीं गणपति आगमन पर घरों के बाहर बनाई गई रंगोलियों में भरे रंग उनकी खुशियों को साफ जाहिर कर रहे थे।
कोरोना का प्रभाव कम होने से अधिक अधिक उत्साह दिखा गणेश महोत्स्सव में
इस बार गणेश चर्तुथी के अवसर पर उत्साह देखने को मिला है। विगत वर्ष कोरोना के कारण गणेश चर्तुथी का उत्साह फीका-फीका मना था कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हुआ और गणेश समारोह का आयोजन भी नहीं हुआ था। लेकिन इस बार आज से शहर में फिर वहीं रौनक देखने को मिली, जो दो वर्ष पहले गणेश महोत्सव के दौरान देखी जाती थी। आज गणेश चतुर्थी पर गणेश महोत्सव के शुरू होने के साथ ही घर.घर श्रीजी का प्रवेश हुआ और हर कोई भगवान गणेश के स्वागत के लिए पूरे भक्तिभाव से जुट गया।
गली मोहल्लों में जहां श्रीजी के विग्रह को स्थापित करने के लिए पांडाल सजाए गए हैं। वहीं बाजारों में श्रीजी के विमान निकाले जा रहे हैं। हालांकि कोविड गाइडलाइन के चलते लोग सुरक्षा के भी इंतजाम कर रहे हैं। मास्क लगाने के साथ.साथ सेनिटाईजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए जगह.जगह पुलिस खड़ी हुई हैए जो लोगों को जागरूक करने के साथ.साथ ट्रेफिक व्यवस्था भी संभाल रही है।
वन-वे के कारण पुराना बस स्टेंड से फिजीकल रोड़ जाने वाले लोग हुए परेशान
भगवान गणेश के विमान निकलने के चलते यातायात पुलिस ने पुराने बस स्टेंड से फिजीकल रोड के रास्ते को वन.वे करने का निर्णय लिया है। जिस कारण आज सुबह से ही उस क्षेत्र में जाने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें अपने घरों और प्रतिष्ठानों तक पहुंचने के लिए दो बत्ती चौराहा से घुमकर वहां जाना पड़ा। फिजीकल रोड़ पर शोभायात्रा की तैयारियों और भगवान गणेश की मूर्तियों मूर्तिकारों के यहां से उठाकर पांडालों तक लाने के लिए वहां वाहनों की लंबी.लंबी कतारें लगीं रहीं। गणेश प्रतिमाएं ले जाने के लिए ट्रेक्टर ट्रॉली के साथ.साथ ऑटोए कार और लोडिंग वाहनों से जाम की स्थिति निर्मित हो गई।
No comments:
Post a Comment