Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, September 30, 2021

सरकारी शिक्षक ने रात एक बजे जरूरतमंद को प्लेटलेट्स डोनेट कर की जन्मदिवस की शुरुआत


जन्म दिवस पर साप्ताहिक रहेगी सेवा श्रृंखला

शिवपुरी/पिछोर! यूं तो लोग जन्म दिवस पर केक काटकर पार्टी करके जन्म दिवस मनाते हैं पर शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील के छोटे से गांव करारखेड़ा के निवासी सरकारी शिक्षक साकेत पुरोहित हर वर्ष सेवा श्रृंखला के साथ अपना जन्मदिन मनाते आ रहे हैं। कल रात झांसी में जिला सागर की जरूरतमंद महिला के शरीर में मात्र 19000 प्लेटलेट्स शेष रह गए थे, डॉ ने तत्काल परिवार को प्लेटलेट्स की व्यवस्था करने को कहा पर महिला का ब्लड ग्रुप ओ नेगेटिव जो पूरे एशिया में मात्र एक प्रतिशत लोगों का ही होता है रेयर होने के कारण मिल नहीं पा रहा था, 

ऐसे में जब इसकी जानकारी शिक्षक साकेत पुरोहित को लगी तो उन्होंने रात एक बजे अपने मित्र विनय मिश्राए कीर्ति सिंह ठाकुर के साथ झांसी हॉस्पिटल पहुंचकर जरूरतमंद को ओ नेगेटिव प्लेटलेट्स डोनेट कर अपने 29वें जन्मदिन की शुरुआत की। साकेत पुरोहित बताते हैं कि वह अब तक 53 रक्तदान शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कर चुके हैं और स्वयं आठ बार जरूरतमंदों के लिए रक्तदान कर चुके हैं उनका जन्मदिवस 1 अक्टूबर को पड़ता है और वह इस बार अपना जन्मदिन साप्ताहिक सेवा श्रृंखला के रूप में मना रहे हैं 

जिसमें 1 अक्टूबर वृद्ध दिवस पर वृद्धाश्रम में भोजन वितरण, 2 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान, 3 अक्टूबर को मरीजों के लिए फल वितरण, 4 अक्टूबर को वृक्षारोपण, 5 अक्टूबर को गौ सेवा, 6 कोरोना वेक्सीनेशन शिविर व 7 अक्टूबर को सेवाभावी वृद्धजन और रक्तदाताओं का सम्मान समारोह कर जन्म दिवस की साप्ताहिक सेवा श्रृंखला का समापन करेंगे।

इससे पहले जन्म दिवस पर करा चुके हैं रक्तदान और नेत्रदान
इससे पहले साकेत जन्म दिवस पर तौहफे के रूप में अपने परिजनोंए मित्रों से रक्तदान मांग चुके हैं जिसमें 71 लोगों ने रक्तदान कर तौहफा दिया था और विगत जन्म दिवस पर उन्होंने तौहफे के रूप में नेत्रदान करने का संकल्प पत्र परिजनों मित्रों से लिया जिसमें 50 लोगों ने अपनी सहमति प्रदान की थी।

No comments:

Post a Comment