श्रीपाताली हनुमान मंदिर पर मौनी महाराज की पुण्यतिथि पर होगा भण्डाराशिवपुरी-तुलसी आश्रम बड़े हनुमान जी कत्थामिल के संस्थापक तपस्वी श्रीरामदास जी मौनी महाराज की ग्यारवी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में तुलसी आश्रम पर श्रीराम आचार्यन महायज्ञ तथा पुष्पांजलि सभा आयोजित होगी। कार्यक्रम के दौरान बड़े महाराज जी शिष्य एवं भक्तगण उन्हे पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसी क्रम में वार्ड क्रं.17 लुधावली स्थित श्रीपाताली हनुमान मंदिर पर भी श्रीअखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया गया है जिसका समापन 13 सितम्बर को होगा जहां महंत लक्ष्मणदास जी महाराज के पावन सानिध्य में पूज्य मौनी महाराज की पुण्यतिथि पर श्रद्धालुओं के लिए भण्डारे की व्यवस्था की गई है।
बताना होगा कि 14 सितम्बर श्रीराधा अष्टमी के दिन ग्यारह वर्ष पूर्व तपस्वी श्रीराम दास जी मौनी महाराज पंचतत्व में विलीन हुए थे। जिनकी मनु स्मृति में तुलसी आश्रम पर प्रति वर्ष पुष्पांजलि सभा तथा यज्ञ आदि कर मौनी महाराज जी को उनके शिष्य तथा भक्तगण उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते रहे हैं।
इस अवसर पर श्री श्री 1008 श्री महामण्डलेश्वर पुरूषोत्तम दास जी महाराज एवं श्री परमेश्वर दास जी महाराजए भगवत कुटीर व्रंदावन एवं अवधकिशोर दास जी महाराज के आचार्यत्य में मंगलवार 14 सितम्बर को प्रात: सात बजे से महायज्ञ प्रारंभ होगा तथा ग्यारह बजे तपस्वी श्रीराम दास मौनी महाराज जी की ग्यारवी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि सभा आयोजित होगी। श्री घनश्याम दास जी महाराज एवं महावीर दासजी महाराज, प्रेमदास जी महाराज, दामोदर दासजी महाराज भी उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन तथा जानकी सेना संगठन की अहम भूमिका होगी। प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
No comments:
Post a Comment