भारी वाहनों के जमावट से आए दिन लगता है जाम, हालात बिगडऩे पर भी नजर नहीं आती ट्रैफिक पुलिसशिवपुरी-शहर के मुख्य एबी रोड़ पर इंडस्ट्रीयल एरिया क्षेत्र में आए दिन अब थीम रोड़ निर्माण के चलते यहां भारी वाहन चालकों ने इस रोड़ का प्रयोग पार्किंग के रूप में करना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि यहां आए दिन इस मुख्य एबी रोड़ पर थीम रोड़ पर ही भारी वाहनों को घंटों-घंटों खड़ा किया जा रहा है जिससे दूसरी ओर से आने वाले वाहनों को परेशानी के चलते आए दिन दुर्घटना के हालात भी यहां बन रहे है। इसके अलावा भारी वाहनों के जमावट से यहां थीम रोड़ पर आए दिन जाम के हालात निर्मित हो रहे है और इस ओर ट्रैफिक पुलिस ना होने के कारण हालात बिगड़ते हुए नजर आते है।
बता दें कि शहर के एबी रोड पर इंडस्ट्रीअल एरिया से बाहर निकलते हुए मुख्य एबी रोड़ जो इन दिनों थीम रोड़ का निर्माण कार्य के रूप में आकार ले रही है यहां इस मुख्य मार्ग पर ही आए दिन 50 ट्रक खड़े हो रहे है। इन हालातों में एक ओर जहां इंडस्ट्रीयल एरिया जाने वाले लोगों और औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को परेशान हो रही है तो वहीं दूसरी ओर मुख्य मार्ग पर ही वाहन खड़े होने के कारण यहां आए दिन जाम व दुर्घटना के हालात भी निर्मित हो रहे है।
यहां जीआई वायर का उद्योग संचालित करने वाले एड.विष्णु गोयल का कहना है कि उनका उद्योग तो रोड़ के मुख्य मार्ग पर ही लगा हुआ है ऐसे में वह यहां से जब भी अपने उद्योग की ओर वाहन को मोड़ते है यहां मुख्य मार्ग पर ही करीब 50 से अधिक वाहन आए दिन खड़े रहते है जिससे एक ओर जहां दुर्घटना होने की संभावना रहती है तो वहीं दूसरी ओर भारी वाहनों का मुख्य रोड़ पर खड़ा होना अन्य वाहनों के आने से जाम के हालात भी निर्मित कर देता है। इन सब हालातों के बाबजूद भी यहां ट्रैफिक कर्मी ना होने से भी यह समस्या यहां लगातार बनी हुई है। कई बार इंडस्ट्रीयल एरिया के उद्योग चलाने वाले लोगों ने यातायात अधिकारी को शिकायत की और जानकारी भी दी लेकिन सुनने वाला को नहीं है। इसके साथ ही अब एसपी को ज्ञापन देकर इस व्यवस्था को बहाल कराए जाने का मन उद्योग संचालकों ने बनाया है।
इनका कहना है-
हम इंडस्ट्रीयल एरिया में अपने उद्योग चलाते है जहां हमें रोज ही आना-जाना पड़ता है लेकिन इस थीम रोड़ निर्माण कार्य के दौरान भी भारी वाहनों का जमाबड़ा लगने से आए दिन दुर्घटना और जाम के हालात निर्मित हो जाते है इससे हमें निजात दिलाई जाए, हालांकि इस समस्या को लेकर हम शीघ्र ही पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत करने जा रहे है।
एड.विष्णु गोयल
जीजी वायर, संचालक, इंडस्ट्रीयल एरिया,शिवपुरी
हम इंडस्ट्रीयल एरिया में अपने उद्योग चलाते है जहां हमें रोज ही आना-जाना पड़ता है लेकिन इस थीम रोड़ निर्माण कार्य के दौरान भी भारी वाहनों का जमाबड़ा लगने से आए दिन दुर्घटना और जाम के हालात निर्मित हो जाते है इससे हमें निजात दिलाई जाए, हालांकि इस समस्या को लेकर हम शीघ्र ही पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत करने जा रहे है।
एड.विष्णु गोयल
जीजी वायर, संचालक, इंडस्ट्रीयल एरिया,शिवपुरी
No comments:
Post a Comment