शिवपुरी। बिजली न आने को लेकर सेामवार को चीलोद में रहने वाली महिलाओं का गुस्सा फूट गया और उन्होंने चाबीघर का घेराव कर नारेबाजी की। यहां बता दें कि चिलोद इलाके की डीपी पिछे डेढ़ माह से खराब पड़ी है और वार्डवासी बिजली समस्या से परेशान है। जब सुनवाई नहीं हुई तो वार्ड की महिलाएं घर से निकली और चाबीघर पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की।जानकारी के अनुसार चीलोद क्षेत्र में लगभग डेढ़ माह से एक डीपी खराब पड़ी है। इस कारण वहां के लोगों को बिजली समस्या से जूझना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर वार्ड के लोगों ने कई बार बिजली अधिकारियों से सम्पर्क किया, लेकिन काई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए आज सुबह वार्ड की महिलाऐं घर से निकली और चाबीघर पहुंचकर नारेबाजी की, बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली के आला अधिकारियों से बातचीत कर लोगों को आश्वस्त किया। वहीं मामले में लेकिर बिजली अधिकारियों का कहना है कि इस इलाके में हीटरों के चलते लोड बढ़ जाता है जिससे डीपी बार.बार फंूक रही है।
शिवपुरी। बिजली न आने को लेकर सेामवार को चीलोद में रहने वाली महिलाओं का गुस्सा फूट गया और उन्होंने चाबीघर का घेराव कर नारेबाजी की। यहां बता दें कि चिलोद इलाके की डीपी पिछे डेढ़ माह से खराब पड़ी है और वार्डवासी बिजली समस्या से परेशान है। जब सुनवाई नहीं हुई तो वार्ड की महिलाएं घर से निकली और चाबीघर पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की।जानकारी के अनुसार चीलोद क्षेत्र में लगभग डेढ़ माह से एक डीपी खराब पड़ी है। इस कारण वहां के लोगों को बिजली समस्या से जूझना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर वार्ड के लोगों ने कई बार बिजली अधिकारियों से सम्पर्क किया, लेकिन काई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए आज सुबह वार्ड की महिलाऐं घर से निकली और चाबीघर पहुंचकर नारेबाजी की, बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली के आला अधिकारियों से बातचीत कर लोगों को आश्वस्त किया। वहीं मामले में लेकिर बिजली अधिकारियों का कहना है कि इस इलाके में हीटरों के चलते लोड बढ़ जाता है जिससे डीपी बार.बार फंूक रही है।
No comments:
Post a Comment