Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 10, 2021

सांखला परिवार का भव्य पारणा महोत्सव आजए नवकार महामंत्र एवं भक्तामर स्त्रोत पाठ कल



प.पू.शीलधर्मा श्री जी म.सा.के सानिध्य में निकाला जाएगा बरघोड़ा

शिवपुरी-शहर के श्रीश्वेताम्बर जैन मंदिर में चार्तुमास कर समस्त जैन समाज सहित अंचल भर को धर्मलाभ प्रदान करने के उद्देश्य से ग.प.पू.आनित्यानंद सूरी म.सा., प.पू.मोक्षनंद विजय जी म.सा.की शुभ निश्रा गुरू क्षैय्या प.पू.शीलधर्मा श्री जी म.सा.के पावन सानिध्य में आज 11 सितम्बर को सांखला परिवार के द्वारा पारणा महोत्सव मनाया जा रहा है इसके साथ ही कल 12 सितम्बर को नवकार महामंत्र एवं भक्तामर स्त्रोत पाठ का आयोजन श्रीश्वेताम्बर जैन मंदिर में किया जाएगा।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए चार्तुमास कमेटी के संयोजक अभय कोचेटा व लाभार्थी परिवार के सौरभ सांखला ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी शहर में 11 सितम्बर शनिवार को भव्य पारणा महोत्सव समस्त जैन समाज के द्वारा मनाया जाएगा। यहां प्रात: 7 बजे प.पू.शीलधर्मा श्री जी म.सा.के पावन सानिध्य में जैन समाज द्वारा कोर्ट रोड़ स्थित श्री श्वेताम्बर जैन मंदिर से भव्य पारणा महोत्सव के तहत बरघोड़ा जुलूस निकाला जाएगा जो शहर के माधवचौक, छत्री मार्ग होते हुए पुराना बस स्टैण्ड स्थित तेजमल सांखला निवास पर पहुंचेगा जहां प.पू.शीलधर्मा श्री जी म.सा.की चरण वंदन कर आगवानी की जाएगी साथ ही यहां म.सा.द्वारा आर्शीवचन भी दिए जाऐंगें।

 इसके साथ ही शिवपुरी नगर में सांखला परिवार के द्वारा 12 सितम्बर को प्रात:10:30 बजे से 12 बजे तक स्थानीय श्री श्वेताम्बर जैन समाज मंदिर पर नवकार महामंत्र एवं भक्तामर स्त्रोत पाठ का आयोजन किया जाएगा साथ ही इस कार्यक्रम में कोड़ी तप के रूप में की गई तपस्याओं का उल्लेख भी म.सा. के सानिध्य में किया जाएगा जिसमें अठ्ठाई तपस्या करने वाले रीतेशए विपिन पुत्र तेजमल.श्रीमती रीता सांखला, अभिनंदन पुत्र नीलेश-श्रीमती अल्पा सांखला, सुश्री लब्धी पुत्री रीतेश-श्रीमती रूचि सांखला, तेला तपस्या करने वाली सुश्री श्रेया पुत्री आशीष-श्रीमती निधि सांखला, सुश्री इश्तिा पुत्री रीतेश-रूचि सांखला व अक्षय निधि तपस्या करने वाली श्रीमती अल्पा पत्नि नीेश सांखला आदि के 53दिवस की तपस्या पूर्ण होने पर सांखला परिवार के द्वारा नवकार महामंत्र एवं भक्तामर स्त्रोत पाठ का आयोजन किया गया है जिसमें समस्त जैन समाज के द्वारा तप करने वालों का बहुमान किया जाएगा। कार्यक्रम में समस्त जैन समाज से शामिल होने का सांखला परिवार के द्वारा अनुरोध किया गया है।

No comments:

Post a Comment