Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, September 23, 2021

पीड़ित मानवता की सेवा का कार्य है निशुल्क चिकित्सा शिविर : राजू बाथम




भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ का जिला स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित 445 मरीजों ने लिया लाभ

विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा   जांच कर की दवा वितरण एवं दिव्यांग को मिली व्हील चेयर

शिवपुरी| भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन के अवसर पर सेवा और समर्पण अभियान के तहत भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला शिवपुरी का द्वारा  जिला स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरण कर उनको सही इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 445 मरीजों का  उपचार किया |

      अध्यक्षता करते हुए चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि शिवपुरी जिले में भारतीय जनता पार्टी का कोई भी कार्य हो वह सभी के सहयोग से पूर्ण होता है आज का यह आयोजन भी चिकित्सा प्रकोष्ठ के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एक सफल आयोजन किया गया जिसमें मेडिसिन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, जोड़ रोग विशेषज्ञ ,फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ के साथ मरीजों को शुगर बीपी की जांच के उपरांत विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लिखी गई दवाएं भी निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है एवं आवश्यकता पड़ने पर गंभीर मरीजों के लिए आगे भी चिकित्सा प्रकोष्ठ हर संभव मदद करेगा इसके साथ ही आज दिव्यांग श्री गब्बर गुर्जर को चिकित्सा प्रकोष्ठ के सहयोग से व्हील चेयर भी प्रदान की गई है

  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा पीड़ित मानवता की सेवा के लिए तत्पर रहती है और अंत्योदय के मंत्र को साकार करती है भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को भाजपा 20 दिवसीय सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम के निमित्त मना रही है जिसमें पीड़ित मानवता की सेवा करना और समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को शासन की योजना का लाभ उसका विकास हो इस उद्देश्य को साकार करती है इसी के निमित्त आज जिला शिवपुरी चिकित्सा प्रकोष्ठ का यह निशुल्क चिकित्सा शिविर मरीजों को एक ही छत के नीचे विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच कर उनको निशुल्क दवा वितरण भी कर रहे हैं जो सराहनीय कार्य है ।

      जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय ,राजमाता विजयाराजे सिंधिया एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर  किया जिसका समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक शिविर आयोजित किया गया ।

     इस चिकित्सा शिविर में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम ,विशिष्ट अतिथि मेडिकल कॉलेज डीन डॉ अक्षय निगम, सीएमएचओ डॉक्टर पवन जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय  ऋषिश्चर, डी एच ओ डॉक्टर एन एस चौहान, डॉ राजेंद्र गुप्ता, डॉ एसके वर्मा ,मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉक्टर के बी वर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री हरवीर रघुवंशी ,श्री विजय शर्मा, मंडल अध्यक्ष श्री विपुल जेमिनी, श्री के पी परमार ,कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ शैलेंद्र गुप्ता एवं सह प्रभारी डॉ रश्मि गुप्ता मंचासीन रहे।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेडिकल कॉलेज डीन डॉक्टर अक्षय निगम ने कहा कि माननीय नरेंद्र मोदी जी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो एक प्रदेश का विकास किया और पिछले 7 वर्षों में देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने आज भारत को एक मजबूत देश के रूप में उभारा रहा है आज सारे विश्व में भारत की एक विशेष पहचान दिलाने का काम यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है किसी भी  विषम परिस्थिति रही हो कोराना जैसी महामारी को कम संसाधनों के बावजूद भी भारत ने उस पर विजय हासिल की जिसमें प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी, समस्त चिकित्सकों के साथ सभी का पूर्ण सहयोग रहा और आज टीकाकरण में भी भारत ने इतिहास रचा है।

    मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा जिसमें सही इलाज के लिए विशेषज्ञों द्वारा जांच कर उन्हें दवाये भी प्रदान की |

 निम्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया रोगियों का उपचार 

 स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर ओ पी शर्मा जोड़ रोग विशेषज्ञ,डॉ चंद्रशेखर गुप्ता मेडिसिन, डॉ प्रणीता गुप्ता, डॉ नीता सिंह बाल रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर ऐश्वर्या गुप्ता mbbs, डॉ माधव सक्सेना , डॉ  वैष्णो देवी, डॉक्टर यशस्वी मेहता ,डॉ राकेश राठौर की अहम भूमिका के साथ स्वास्थ्य कार्यकर्ता महेंद्र मिश्रा वीरेंद्र दांतरे श्री चंदोरिया स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आदि ने भी सहयोग प्रदान किया 

 दिव्यांग को मिली व्हील चेयर 

भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा सेवा ही समर्पण अभियान के तहत एक आर्थिक रूप से कमजोर एवं दिव्यांग जो चलने फिरने एवं कार्य करने में असमर्थ था उसे चिन्हित कर श्री गब्बर सिंह गुर्जर को एक व्हील चेयर भेंट की एवं आगे भी उसके जीवन यापन के लिए संभव मदद करने का आश्वासन भी प्रदान किया।

         इस अवसर पर भाजपा नेता पूर्व पैनलिस्ट धैर्यवर्धन शर्मा, जिला  जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा,अमित भार्गव,गणेश धाकड़, श्री अखिलेश शर्माश्री राकेश गुप्ता, डॉ दिलीप जैन, डॉक्टर भगवत बंसल, डॉक्टर तरविंदर मंकु ,डॉक्टर ए के विश्वास ,डॉ वीरेंद्र गुप्ता, डॉक्टर राजेश भार्गव, गिर्राज शर्मा, मनीष शर्मा, डॉक्टर जितेंद्र वर्मा, डॉक्टर आशीष शर्मा, सोनू कुशवाह,प्रभात मिश्रा,आशीष सेन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे |

No comments:

Post a Comment